करनाल: नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन में आज तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वित्त वर्ष के समापन पर करीब 20 करोड़ रूपये टैक्स के रूप में जमा हुए हैं. निगम अधिकारी ने बताया कि बकायादारों से प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली करने के उपाय कारगर साबित हुए हैं.
जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 के समापन यानी 31 मार्च शाम पांच बजे तक 19 करोड़ 5 लाख 62 हजार रूपये की टैक्स कॉलेक्शन हुई है. इसके लिए निगमायुक्त विक्रम के निर्देश पर शहर की अलग-अलग लोकेशन पर 2 बार शिविर लगाकर लोगों से बकाया टैक्स चुकता करने की अपील काम आई.
ये भी पढ़ें: करनाल: प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों के खिलाफ नगर निगम ने कसा शिकंजा
इन शिविरों में करीब 10 करोड़ रूपये इक्ठ्ठा हुआ और खास बात ये है कि 20 करोड़ के करीब के आंकड़े ने नगर निगम में प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन में आज तक के रिकॉर्ड को तोड़ा दिया है, इसके लिए निगमायुक्त ने अपने कर्मचारियों और नागरिकों को सराहना की है. निगमायुक्त विक्रम ने बताया कि निगम कार्यालय में प्रॉपर्टी टैक्स देर शाम करीब 8 बजे तक लिया गया है जिसमें 20 करोड़ रूपये की राशि को पार करने की प्रबल उम्मीद है.
बता दें कि सरकार की तरफ से एकमुश्त बकाया टैक्स चुकता करने पर समस्त ब्याज की माफी का एलान किया गया था, जिसका बहुत से लोगों ने फायदा उठाया. नगर निगम की बार-बार अपील करने पर भी जिन नागरिकों या बकायादारों ने 31 मार्च तक भी बकाया टैक्स को जमा नहीं करवाया.
ये भी पढ़ें: हिसार नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स भरने वालों को दी स्पेशल छूट, ऑफर सीमित समय के लिए
अब नगर निगम उनके प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्रवाई अमल में लाने जा रहा है, जो बहुत जल्द शुरू होगी. डिफाल्टरों के प्रतिष्ठान सील होंगे और ब्याज सहित सारा टैक्स भरने पर ही सीलिंग से पीछा छुटेगा. इसके लिए नगर निगम ने सूची तैयार कर ली है और जो 300 से 400 तक प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों की है.