करनाल: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक पर गुरुवार को छापामार है. विभाग ने कई प्रकार की दवाइयां भी जब्त की हैं.
सिविल सर्जन करनाल डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों से जेजे क्लीनिकल लैबोरेटरी के खिलाफ शिकायत मिली थी. शिकायत के आधार पर उप सिविल सर्जन डॉ. नरेश करडवाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर मीरा घाटी चौक स्थित जेजे क्लीनिकल लैबोरेटरी पर जाकर छापामार कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन के बीच हरियाणा में सरकारी गोदामों पर CBI का छापा, गेहूं और चावल के लिए गए सैंपल
उन्होंने बताया कि वहां से कई प्रकार की दवाइयां प्राप्त की गई. वहीं डॉक्टर के पास ना तो किसी प्रकार की डिग्री व प्रैक्टिस करने का कोई सर्टिफिकेट पाया गया. ना ही मौके पर डॉक्टर दवाइयों का बिल दिखा सका.
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दवाइयों को एक गत्ते के डिब्बे में सील करके झोलाछाप डॉ. जवाहर खत्री के विरुद्ध आईएमसी एक्ट तथा ड्रग एवं कास्मैटिक एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तगर्त थाना सिटी करनाल में एफआईआर दर्ज करवा दी गई.
ये भी पढ़ें:अंबाला में एक्साइज विभाग ने ट्रेडर्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष के ऑफिस पर मारी रेड