करनाल: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए व्यापारियों/मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने एक अहम फैसला लिया है. बता दें कि मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष निशांत कुमार यादव को एकमत से वीकेंड लॉकडाउन के अलावा 10 मई तक बाजार बंद रखने का वचन दिया है.
बता दें कि लघु सचिवालय के सभागार में भिन्न-भिन्न मार्केट एसोसिएशन के साथ हुई मीटिंग में उपायुक्त ने बताया कि सरकार ने शनिवार और रविवार को बाजार बंद करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उपायुक्त ने बताया अब जिले में 10 मई तक बाजार बंद रखे जाएंगे. उपायुक्त ने बताया कि जरूरी चीजों की सप्लाई बाधित नहीं होगी और गैर-जरूरी गतिविधियों को टालने से कोई दिक्कत नहीं है.
ये भी पढ़ें: पलवल में वीकेंड लॉकडाउन के नियमों की उड़ी धज्जियां, खोले गए ठेके
उपायुक्त ने बताया कि 10 दिन के लॉकडाउन में मेन मार्केट बंद रहेगी. मेडिकल की दुकानों को खोलने की छूट रहेगी. उपायुक्त ने कहा कि दूध और सब्जी की होम डिलीवरी करवाई जाएगी.
मीटिंग में उपायुक्त ने बताया कि दो दिन केमिस्ट की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें शत प्रतिशत बंद रहेंगी. इसके बाद होम डिलीवरी की व्यवस्था कर दी जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि दो दिन महत्वपूर्ण और सुरक्षा देने वाले हैं. यह 2 दिन अगले 8 दिनों के लिए कुशल साबित होंगे.
उपायुक्त ने बताया कि 2 दिन में प्रशासन एडवाइजरी भी जारी करेगा. जिसकी सूचना मीडिया के जरिए लोगों को मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि 9 मई को दोबारा मीटिंग में राय लेकर आगे का रोडमैप तैयार कर लेंगे.
ये भी पढ़ें: अनाज मंडियों में हर हफ्ते 2 दिन 'वीकेंड लॉकडाउन', क्या सरकार के इस फैसले से प्राइवेट कंपनियों को होगा फायदा ?
उपायुक्त ने बताया कि जिला की सभी नगर पालिकाओं और कस्बो में भी 10 दिनों तक बाजार बंद रहेंगे. जरूरी चीजों की सप्लाई बाधित नहीं होगी. गैर-जरूरी चीजों पर रोक रहेगी. सब्जी, डेयरी उत्पादों की होम डिलीवरी रहेगी.
उद्योग सरकार की गाइडलाइन के अनुसार चालू रहेंगे. इनमें काम करने वाले कारीगरों की मूवमेंट के लिए सरल हरियाणा पोर्टल पर जाकर पास बनवाए जा सकते हैं. कोविड ड्यूटी पर आने-जाने वाले कर्मचारी, फायर सर्विस, पैरा मेडिकल स्टाफ की मूवमेंट रहेगी.