करनाल: करनाल की सेक्ट 32 थाना पुलिस ने दलविंद्र नाम के आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया था पुलिस आरोपी को सेक्टर 12 स्थित कोर्ट में पेश करने के लिए लाई थी, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर कोर्ट से फरार हो गया.
गौरतलब है कि नारकोटिक सेल की टीम ने दलविंद्र सिंह उर्फ दल्लु वासी गांव सौकडा बुढाखेडा से बीती रोज गिरफ्तार किया गया था. आरोपी के कब्जे से 6.40 ग्राम स्मैक बरामद की गई थी. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.
पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया था कि वो स्मैक को उत्तर प्रदेश से खीरदकर लाया था. आरोपी ने बताया कि वो काफी समय से स्मैक बेचने और पीने का काम करता है. आरोपी के खिलाफ पहले भी तीन मामले एनडीपीएस के तहत थाना तरावडी जिला करनाल में दर्ज हैं, जिनमें से एक मामला विचाराधीन है और आरोपी जमानत पर बाहर आया है.
ये भी पढ़िए: टोहाना में नशा तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर भीड़ का हमला, 20 पर FIR
आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही आरोपी पुलिस को चकमा देकर कोर्ट से फरार हो गया. अब पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई है.