करनाल: जिले में कोरोना फिर से पैर पसारता जा रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के 9 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं करनाल में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है.
वीकेंड लॉकडाउन लगाकर सरकार ने कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगाने की तरफ एक और कदम बढ़ाया है. करनाल में लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान किया जा रहा है. वहीं उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है.
करनाल में प्रशासन वीकेंड लॉकडाउन का सख्ती से पालन भी करवाता नजर आ रहा है. बता दें कि जिले में बाजारों को भी बंद कराया गया है. लेकिन कुछ लोग अभी भी अपने बहानों की पोटली के साथ बाजार में निकलते हैं. अलग-अलग बहानों के साथ बाजार में निकलने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से निपट रही है और उनके चालान काट रही है.
ये भी पढ़ें: जानें कैसा रहा हिसार में वीकेंड लॉकडाउन का पहला दिन
करनाल में जिनको जरूरी काम है और किसी को हॉस्पिटल जाना है तो पर्ची देखकर उन्हें जाने दिया जा रहा है. राशन, फल, सब्जी, डेयरी के सामान की लोगों को परेशानी ना हो इस बात का भी प्रशासन की तरफ से ध्यान रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: सीएम सिटी में वीकेंड लॉकडाउन का असर: सड़कों पर सन्नाटा, घरों में हुए कैद