ETV Bharat / state

Karnal Crime News: पिस्तौल की नोक पर आढ़ती से 10 लाख लूटने वाले एक आरोपी गिरफ्तार, 3 लाख रुपये कैश बरामद - करनाल में अपराधी

Karnal Crime News करनाल में पिस्तौल की नोक पर आढ़ती से 10 लाख रुपये लूटने वाले एक आरोपी को सीआईए वन की टीम गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सीआईए वन की टीम ने आरोपी से 3 लाख रुपये बरामद किए हैं. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. (Karnal CIA One team arrested an accused robbery in karnal)

(Karnal CIA One team arrested an accused robbery in karnal
आढ़ती से 10 लाख लूटने वाले एक आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 21, 2023, 7:57 AM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल जिला पुलिस को आढ़ती से 10 लाख रुपये लूटने के मामले में बड़ी सफलता मिली है. करनाल पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में बड़ी कामयाबी मिली है. निरीक्षक गुरविंदर सिंह इंचार्ज सीआईए वन की अध्यक्षता में टीम द्वारा आढ़ती से 10 लाख रुपये लूटने वाले एक आरोपी प्रमोद उर्फ मद्दी को गिरफ्तार किया है. प्रमोद कमालपुर रोड़ान थाना इंद्री क्षेत्र का रहने वाला है. सीआईए वन की टीम ने विश्वसनीय सूचना पर सेक्टर-4 ग्रीन बेल्ट करनाल से 19 सितंबर को गिरफ्तार किया. पुलिस की टीम ने आरोपी के कब्जे से 3 लाख रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल अवैध पिस्तौल 315 बोर, एक जिंदा राउंड और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

आढ़ती से 19 लाख रुपये लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार: एएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि मामले की आगामी तफ्तीश में एएसआई प्रदीप सीआईए वन की अध्यक्षता में पूछताछ के दौरान बताया कि 6 सितंबर को टी प्वाइंट सेक्टर-4 करनाल से आरोपी प्रमोद और उसके दोस्त दीपक निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश ने शिकायतकर्ता बलजीत को पिस्तौल दिखाकर 10 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

(Karnal CIA One team arrested an accused robbery in karnal
आढ़ती से 10 लाख लूटने वाले एक आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Woman Murder In Karnal: पति ने की पत्नी की हत्या, चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया

आदतन अपराधी है आरोपी: इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना शहर करनाल में 6 सितंबर को मुकदमा नंबर 715, धारा 34, 341, 379A आईपीसी की धारा और सशस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था. जांच में पाया गया कि आरोपी प्रमोद आदतन अपराधी है. आरोपी के खिलाफ पहले भी करीब पांच मुकदमे चोरी, सशस्त्र अधिनियम और डकैती के जिला गुरुग्राम, सोनीपत और पानीपत में दर्ज है. जिनमें आरोपी जेल में भी रह चुका है.

आरोपी प्रमोद को बुधवार को न्यायालय में पेश करके 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और मुकदमे में शामिल अन्य आरोपी दीपक की भी गिरफ्तारी की जाएगी. इसके अलावा अन्य बरामदगी भी की जाएगी. फिलहाल पुलिस की टीम आगामी तफ्तीश में जुटी है. - पुष्पा खत्री, एसएसपी

ये भी पढ़ें: Crime News Karnal: पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार, सौतेली बेटी पर रखता था बुरी नजर, पत्नी ने किया विरोध तो चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट

करनाल: हरियाणा के करनाल जिला पुलिस को आढ़ती से 10 लाख रुपये लूटने के मामले में बड़ी सफलता मिली है. करनाल पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में बड़ी कामयाबी मिली है. निरीक्षक गुरविंदर सिंह इंचार्ज सीआईए वन की अध्यक्षता में टीम द्वारा आढ़ती से 10 लाख रुपये लूटने वाले एक आरोपी प्रमोद उर्फ मद्दी को गिरफ्तार किया है. प्रमोद कमालपुर रोड़ान थाना इंद्री क्षेत्र का रहने वाला है. सीआईए वन की टीम ने विश्वसनीय सूचना पर सेक्टर-4 ग्रीन बेल्ट करनाल से 19 सितंबर को गिरफ्तार किया. पुलिस की टीम ने आरोपी के कब्जे से 3 लाख रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल अवैध पिस्तौल 315 बोर, एक जिंदा राउंड और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

आढ़ती से 19 लाख रुपये लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार: एएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि मामले की आगामी तफ्तीश में एएसआई प्रदीप सीआईए वन की अध्यक्षता में पूछताछ के दौरान बताया कि 6 सितंबर को टी प्वाइंट सेक्टर-4 करनाल से आरोपी प्रमोद और उसके दोस्त दीपक निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश ने शिकायतकर्ता बलजीत को पिस्तौल दिखाकर 10 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

(Karnal CIA One team arrested an accused robbery in karnal
आढ़ती से 10 लाख लूटने वाले एक आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Woman Murder In Karnal: पति ने की पत्नी की हत्या, चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया

आदतन अपराधी है आरोपी: इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना शहर करनाल में 6 सितंबर को मुकदमा नंबर 715, धारा 34, 341, 379A आईपीसी की धारा और सशस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था. जांच में पाया गया कि आरोपी प्रमोद आदतन अपराधी है. आरोपी के खिलाफ पहले भी करीब पांच मुकदमे चोरी, सशस्त्र अधिनियम और डकैती के जिला गुरुग्राम, सोनीपत और पानीपत में दर्ज है. जिनमें आरोपी जेल में भी रह चुका है.

आरोपी प्रमोद को बुधवार को न्यायालय में पेश करके 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और मुकदमे में शामिल अन्य आरोपी दीपक की भी गिरफ्तारी की जाएगी. इसके अलावा अन्य बरामदगी भी की जाएगी. फिलहाल पुलिस की टीम आगामी तफ्तीश में जुटी है. - पुष्पा खत्री, एसएसपी

ये भी पढ़ें: Crime News Karnal: पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार, सौतेली बेटी पर रखता था बुरी नजर, पत्नी ने किया विरोध तो चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.