करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के शहर करनाल की शिव कॉलोनी में शनिवार को दिनदहाड़े छात्रों के दो गुट में खूनी झड़प हो गई. जहां दो युवकों पर 3 छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों युवक घायल हो गए. घायलों में एक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, जिसे रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार ये लड़ाई दो छात्र गुटों में हुई है. दोनों घायल छात्र शिव कॉलोनी के एशियन स्कूल में पढ़ाई करते हैं. इनमें से अरमान नौवीं कक्षा का छात्र है तो दूसरा घायल छात्र साहिल 11वीं कक्षा में पढ़ाई करता है. वहीं चाकू मारने वाले आरोपी छात्र शिव कॉलोनी में बने हुए सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा के स्टूडेंट हैं. दोनों छात्र गुट एक ही कॉलोनी के रहने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि इन छात्रों में कुछ समय पहले भी किसी बात को लेकर आपस मे झगड़ा हो गया था. उसी बात को लेकर आज एक गुट के छात्रों ने दूसरे पर हमला कर दिया. चाकू लगने से दो छात्र घायल हो गये. 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र अरमान है की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है. वहीं दूसरे घायल युवक का नाम साहिल बताया जा रहा है. साहिल का इलाज करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
दिनदहाड़े हमले की खबर सुनकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस मामले में पुलिस ने फिलहाल एक आरोपी को हिरासत में लिया है. घायल साहिल के परिजन शिवम ने बताया कि वो 3 लोग फैक्ट्री पर थे, तभी वहां पर एशियन स्कूल का एक लड़का दौड़ता हुआ आया. उसने बताया कि उसके चाचा के लड़के साहिल को कोई पीट रहा है और चाकू भी मार दिया है. उसके बाद दूसरे छात्र अरमान के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उसे बाइक से अस्पताल लेकर गये.
पुलिस जांच अधिकारी पवन ने बताया कि पीड़ित के परिजनों ने शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है. घायलों के परिजनों की शिकायत में बताया गया है कि करनाल की शिव कॉलोनी में स्कूल के पीछे वाली गली में रहने वाले नौवीं के छात्र अरमान और उसके एक साथी साहिल को कुछ लोगों ने पीटा है. उसके बाद उनको पेट मे चाकू मार दिया. शिकायत में चाकू मारने वाले युवकों के नाम रोहित और मोनू बताये गये हैं.
इन दोनों आरोपियों के अलावा मौके पर एक और लड़का भी मौजूद था. दिनदहाड़े चाकू मारने की घटना को देखकर आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसी बीच वारादत को अंजाम देकर आरोपी भागने लगे लेकिन उनमें से एक युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. बाकी दो आरोपी मौके से फरार हो गये. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- करनाल नई अनाज मंडी में बिहार के मजदूर की हत्या, आढ़ती के दुकान से बोरी में मिला शव