करनाल: हरियाणा के जिला करनाल में एक आरोपी को उसी की पिस्तौल से गोली लग गई. खबर है कि आरोपी पवन उर्फ मौत पर फिरौती के कई मामले दर्ज हैं. वो आरोपी अपनी धाक जमाने के लिए फिरौती की मांग करता है. पुलिस ने फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पवन करनाल के गांव तखाना का रहने वाला है. इस आरोपी के ऊपर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. हाल ही में इसने एक शराब ठेकेदार से फिरौती की मांग की थी. जिसके बाद शराब के ठेकेदार ने शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को आरोपी के छिपे होने की सूचना मिली थी. पुलिस को सूचना दी गई थी कि आरोपी पिपली सदर थाना एरिया में छिपा हुआ है. वहां पर जब करनाल पुलिस की सीआईए-2 शाखा ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भागने लगा. पुलिस आरोपी के पीछे भागी, आरोपी जब बाइक पर सवार हुआ तो वह चलते-चलते बंदूक जेब से बाहर निकालने की कोशिश करने लगा. उसी दौरान उसकी बंदूक का ट्रिगर दब गया. जिसके चलते आरोपी पवन उर्फ मौत को खुद से ही गोली लग गई. पुलिस आरोपी को काबू करने में सफल रही. फिलहाल आरोपी को हिरासत में लिया गया है. उसके कब्जे से बंदूक और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
करनाल डीएसपी सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एक अपराधी है. आरोपी पर फिरौती मांगने के बहुत से केस दर्ज हैं. हाल ही में आरोपी ने तरावड़ी के एक शराब ठेकेदार से फिरौती की मांग की थी. आरोपी की हालत सुधरते ही पुलिस गहनता से पूछताछ करेगी. पूछताछ के दौरान पुलिस कई केस सॉल्व करने का प्रयास करेगी. पूछताछ के दौरान इससे जानकारी जुटाने का प्रयास किया जाएगा कि इसकी गैंग में और कौन-कौन शामिल है और अभी तक किन-किन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Karnal Crime News: कनाडा जाने का सपना लिए दुनिया से चली गई ज्योति, PTE में लाये थे 7 बैंड, 5 महीने पहले हुई थी शादी