करनाल: उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के मुताबिक बताया कि मंगलवार को 367 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जबकि जिले से पिछले 24 घंटों में 197 नए कोरोना केस सामने आए हैं.
उपायुक्त ने बताया कि अभीतक करनाल में 3,55,026 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 3,16,673 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा अबतक जिले में अब तक 38,498 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. इसके अलावा अबतक करनाल जिले से कुल 35,766 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जिले का पॉजिटिविटी रेट 8.49 प्रतिशत, रिकवरी रेट 92.90 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.24 प्रतिशत है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के गांवों में क्या किसानों ने बांटी कोरोना से मौत? सरकार की ये रिपोर्ट कुछ यही कह रही है
करनाल में 2,254 एक्टिव केस
इसके साथ ही उपायुक्त ने ये भी बताया कि मंगलवार को जिले में 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. अबतक 478 कोरोना मरीज दम तोड़ चुके हैं. करनाल में इस वक्त कोरोना के 2,254 एक्टिव केस हैं. डीसी ने कहा कि सभी नागरिक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और घर पर रहें.