ETV Bharat / state

करनाल नगर निगम के SE को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी गिरफ्तार, कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर भी था शामिल

author img

By

Published : Dec 28, 2021, 8:12 PM IST

Karnal blackmailing case: करनाल की सीआईए पुलिस ने नगर निगम के वरिष्ठ अभियंता (SE) को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक एसई कार्यालय में ही कंप्यूटर ऑपरेटर शुभम है.

blackmailing case accused arrest in Karnal
blackmailing case accused arrest in Karnal

करनाल: सीआईए पुलिस ने करनाल नगर निगम के वरिष्ठ अभियंता (SE) को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपियों का गिरफ्तार (blackmailing case accused arrest in Karnal) कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक SE कार्यालय में काम करने वाला कंप्यूटर ऑपरेटर शुभम है और दूसरा उसका साथी साहिल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कैथल से गिरफ्तार कर लिया है.

इंस्पेक्टर मोहन लाल ने बताया कि सिविल लाइन थाने में 17 दिसंबर को नगर निगम के SE ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें शिकायतकर्ता दीपक किंगर ने बताया कि उसके पास वीडियो भेज (Karnal SE bribery video) कर पैसों की डिमांड की गई है. जिसपर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दो आरोपियों को कैथल से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- Rohtak Crime News: बारहवीं कक्षा के छात्र की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार

इनमें एक आरोपी शुभम SE कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर है, जबकि दूसरा उसका साथी साहिल है. आरोपियों ने कई जगहों पर दीपक किंगर के वीडियो को वायरल भी किया है. वीडियो में SE का पीए ठेकेदार से पैसे ले रहा है. ऐसा वीडियो में नजर आ रहा है. जिससे शहर में चर्चा थी कि SE कार्यालय में ठेकेदारों से रिश्वत ली जा रही है.

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को एक वीडियो दी है. जिसमें SE दीपक किंगर का PA विकास शर्मा दफ्तर में ही पैसे ले रहा है. आरोपियों ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि ये लोग अकेले-अकेले रिश्वत खा रहे थे. हमें रिश्वत के पैसे नहीं दिए. जिसके बाद इनकी वीडियो बनाई गई और पैसों की मांग की गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- पलवल चांदहट सरपंच पति पर जानलेवा हमला, सरेआम लाठी-डंडे से पीटने का वीडियो वायरल

सीआईए इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि बुधवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन की रिमांड पर लिया जायेगा. साथ ही मामले में संलिप्त अन्य लोगों का भी पता लगाया जायेगा. पुलिस की मानें तो शुरुआती जांच से नगर निगम के SE दफ्तर में रिश्वत का खेल चलने के कयास लगाये जा रहे हैं. ऐसे में अग्रिम जांच में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद लगाई जा रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

करनाल: सीआईए पुलिस ने करनाल नगर निगम के वरिष्ठ अभियंता (SE) को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपियों का गिरफ्तार (blackmailing case accused arrest in Karnal) कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक SE कार्यालय में काम करने वाला कंप्यूटर ऑपरेटर शुभम है और दूसरा उसका साथी साहिल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कैथल से गिरफ्तार कर लिया है.

इंस्पेक्टर मोहन लाल ने बताया कि सिविल लाइन थाने में 17 दिसंबर को नगर निगम के SE ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें शिकायतकर्ता दीपक किंगर ने बताया कि उसके पास वीडियो भेज (Karnal SE bribery video) कर पैसों की डिमांड की गई है. जिसपर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दो आरोपियों को कैथल से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- Rohtak Crime News: बारहवीं कक्षा के छात्र की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार

इनमें एक आरोपी शुभम SE कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर है, जबकि दूसरा उसका साथी साहिल है. आरोपियों ने कई जगहों पर दीपक किंगर के वीडियो को वायरल भी किया है. वीडियो में SE का पीए ठेकेदार से पैसे ले रहा है. ऐसा वीडियो में नजर आ रहा है. जिससे शहर में चर्चा थी कि SE कार्यालय में ठेकेदारों से रिश्वत ली जा रही है.

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को एक वीडियो दी है. जिसमें SE दीपक किंगर का PA विकास शर्मा दफ्तर में ही पैसे ले रहा है. आरोपियों ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि ये लोग अकेले-अकेले रिश्वत खा रहे थे. हमें रिश्वत के पैसे नहीं दिए. जिसके बाद इनकी वीडियो बनाई गई और पैसों की मांग की गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- पलवल चांदहट सरपंच पति पर जानलेवा हमला, सरेआम लाठी-डंडे से पीटने का वीडियो वायरल

सीआईए इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि बुधवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन की रिमांड पर लिया जायेगा. साथ ही मामले में संलिप्त अन्य लोगों का भी पता लगाया जायेगा. पुलिस की मानें तो शुरुआती जांच से नगर निगम के SE दफ्तर में रिश्वत का खेल चलने के कयास लगाये जा रहे हैं. ऐसे में अग्रिम जांच में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद लगाई जा रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.