करनाल: कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया है. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 30 मई 2020 तक कर दिया है. इस संबंध में करनाल उपायुक्त ने बताया कि सोमवार से जिले में दुकानों को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खोलने की इजाजत दी जाएगी. उन्होंने बताया कि ढाबे और रेस्टोरेंट्स खुलेंगे. लेकिन उन्हें सिर्फ होम डिलीवरी करने की इजाजत दी जाएगी.
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि लॉकडाउन 4 में जिला प्रशासन ने दुकानों के समय में बदलाव किया है. उन्होंने बताया कि पहले दुकानें सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलती थी. अब दुकानें सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी.
उन्होंने कहा कि ढाबों और रेस्टोरेंट्स को भी खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. लेकिन वो सिर्फ होम डिलीवरी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि दुकानें अब भी ऑड-ईवन के हिसाब से खुलेंगी. वहीं दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि करनालवासियों ने लॉकडाउन को सफल बनाने में प्रशासन का बहुत सहयोग दिया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आगे भी उनका सहयोग जिला प्रशासन को मिलता रहेगा. उन्होंने बताया कि दुकानें ठीक शाम 5 बजे बंद हो जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो भी दुकानदार इन नियमों का पालन नहीं करेगा. उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ में लॉकडाउन पर यथा स्थिति बरकरार, नई गाइडलाइन पर फैसला कल