ETV Bharat / state

इलाज के लिए 15 दिन से भटक रही आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की पहली लाभार्थी - karnal

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की पहली लाभार्थी करिश्मा पिछले 15 दिन से इलाज के लिए भटक रही है. आठ महीने की बीमार बच्ची करिश्मा को उसके माता-पिता कंधे से लगा पिछले 15 दिन से कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के चक्कर काट रहे हैं.

करिश्मा की हालत गंभीर
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 9:10 PM IST

करनालः आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की पहली लाभार्थी करिश्मा के इलाज के लिए उसके परिवार को दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही है. जिसके चलते करिश्मा के अभिभावकों में नाराजगी है. उनका कहना है कि ये सरकारी योजना केवल एक दिखावा है क्योंकि वो पिछले 15 दिनों से अपनी बेटी के इलाज के लिए अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं.

करिश्मा के इलाज में हो रही दिक्कतों को बयां करते हुए करिश्मा के पिता, देखिए वीडियो.

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की पहली लाभार्थी करिश्मा पिछले 15 दिन से बीमार चल रही है. आठ महीने की करिश्मा को उसके मां-बाप 15 दिनों से प्राइवेट अस्पताल से लेकर कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन करिश्मा को इलाज नहीं मिला. जिसके बाद शुक्रवार सुबह जब बेटी की तबियत ज्यादा बिगड़ी तो करिश्मा को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

amit kumar
आयुष्मान योजना लाभार्थी कार्ड दिखाते करिश्मा के पिता अमित कुमार.

करिश्मा के पिता का कहना है कि आयुष्मान भारत योजना तो अच्छी है लेकिन उनकी बेटी के लिए किसी काम की नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस अस्पताल में उनकी बेटी हुई, जहां पर खुद मुख्यमंत्री ने करिश्मा को इस योजना का लाभार्थी होने का आशीर्वाद दिया था, आज वहीं पर उसकी किसी डॉक्टर ने सुध नहीं ली.

cm ml khattar
योजना की पहली लाभार्थी बनने पर करिश्मा के माता-पिता को चेक देते हुए सीएम मनोहर लाल.

बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख तक स्वास्थ्य बीमा मिलता है. अगस्त के महीने में हरियाणा में इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया. गौरतलब है कि आयुष्मान भारत योजना की पहली लाभार्थी होने पर बच्ची करिश्मा को प्रधानमंत्री मोदी ने ‘आयुष्मान बेबी’ कहा था.

करनालः आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की पहली लाभार्थी करिश्मा के इलाज के लिए उसके परिवार को दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही है. जिसके चलते करिश्मा के अभिभावकों में नाराजगी है. उनका कहना है कि ये सरकारी योजना केवल एक दिखावा है क्योंकि वो पिछले 15 दिनों से अपनी बेटी के इलाज के लिए अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं.

करिश्मा के इलाज में हो रही दिक्कतों को बयां करते हुए करिश्मा के पिता, देखिए वीडियो.

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की पहली लाभार्थी करिश्मा पिछले 15 दिन से बीमार चल रही है. आठ महीने की करिश्मा को उसके मां-बाप 15 दिनों से प्राइवेट अस्पताल से लेकर कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन करिश्मा को इलाज नहीं मिला. जिसके बाद शुक्रवार सुबह जब बेटी की तबियत ज्यादा बिगड़ी तो करिश्मा को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

amit kumar
आयुष्मान योजना लाभार्थी कार्ड दिखाते करिश्मा के पिता अमित कुमार.

करिश्मा के पिता का कहना है कि आयुष्मान भारत योजना तो अच्छी है लेकिन उनकी बेटी के लिए किसी काम की नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस अस्पताल में उनकी बेटी हुई, जहां पर खुद मुख्यमंत्री ने करिश्मा को इस योजना का लाभार्थी होने का आशीर्वाद दिया था, आज वहीं पर उसकी किसी डॉक्टर ने सुध नहीं ली.

cm ml khattar
योजना की पहली लाभार्थी बनने पर करिश्मा के माता-पिता को चेक देते हुए सीएम मनोहर लाल.

बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख तक स्वास्थ्य बीमा मिलता है. अगस्त के महीने में हरियाणा में इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया. गौरतलब है कि आयुष्मान भारत योजना की पहली लाभार्थी होने पर बच्ची करिश्मा को प्रधानमंत्री मोदी ने ‘आयुष्मान बेबी’ कहा था.

HAR                             KARNAL
REPORTER                 RAKESH KUMAR SHARMA

26_APR_KARNAL_AYUSHMAN BHARAT_4FILES_SEND ON FTP 

स्टोरी- आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की प्रथम लाभार्थी को करनाल की करिश्मा को नही मिला कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में इलाज, पिछले 15 दिनों से माँ बाप बेटी को लेकर रहे है भटक, आयुष्मान योजना से अभिभावक नाराज, मामला मीडिया में आने के बाद आज इंद्री हल्के के नागरिक हस्पताल में डॉक्टरो ने किया करिश्मा को एडमिट, इलाज किया शुरू, पिता ने कहा योजना तो है अच्छी लेकिन मेरी बेटी के नही आई कोई काम जिस हस्पताल में हुई बेटी वही नही हुआ उसका इलाज टेस्ट करके कहा रिपोर्ट ले जाना !

एंकर- आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की देश की पहली प्रथम लाभार्थी करिश्मा पिछले 15 दिन से बीमार चल रही है आठ महीने की करिश्मा को उसके पिता अमित व माता मौसमी अपने कंधे से लगाकर 15 दिनों से प्राइवेट अस्पताल से लेकर कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के चक्कर काट रहे थे लेकिन करिश्मा को इलाज नहीं मिला, कल वीरवार को पूरा दिन ‌करिश्मा को उसके माता पिता उसे कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचे थे लेकिन वहां भी उसकी किसी ने नहीं सुनी और इलाज के लिए भटकते रहे लेकिन उसे इलाज नहीं मिला। ‌करिश्मा के पिता ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को करिश्मा का योजना का बना हुआ कार्ड भी दिखाया और बताया कि उसकी बेटी को सबसे पहले इस योजना का लाभ मिला था ! वही बेटी की तबियत ज्यादा बिगडटी देख करिश्मा के मा बाप आज सुबह उसे इंद्री के सरकारी हसपताल में लेकर पहुंचे जहां करिश्मा का इलाज शुरू हुआ, मीडिया में मामला आने के बाद हस्पताल प्रशासन हिल गया और करिश्मा का इलाज शुरु किया गया ! सरकार की इस योजना से करिश्मा के माता-पिता का विश्वास उठ गया है करिश्मा ठीक हो सके इसके लिए वह भटकटे रहे और हार कर वह आज उसे इंद्री के सरकारी हसपताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे जहा मिडिया की दखल के बाद उसका इलाज शुरू हुआ ! वही करिश्मा के पिता का कहना है कि आयुष्मान भारत योजना तो अच्छी है लेकिन उनकी बेटी के लिए किसी काम की नही है क्योंकि जिस हसपताल में उनकी बेटी हुई वही पर उसकी किसी डॉक्टर ने सुध नही ली ।

वीओ- बता दे कि हस्पताल के विभाग ने ही रखा था इस बेटी का नाम करिश्मा आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख तक स्वास्थ्य बीमा मिलता है ये योजना वैसे तो 23 सितंबर 2018 से शुरू हुई थी लेकिन अगस्त के महीने में हरियाणा में इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो गया था। इस योजना के तहत करनाल के इंद्री के गांव घीसरपड़ी निवासी मौसमी का योजना कार्ड बना हुआ था ! 15 अगस्त 2018 को मौसमी की डिलिवरी कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में हुई और उसने एक बेटी को जन्म दिया। इस बेटी का नाम करिश्मा है जो विभाग के अधिकारियों ने ही रखा था और पूर देश में इस बेटी को ही आयुष्मान भारत के तहत सबसे पहले लाभ मिला था जो 9 हजार रुपए का था यह लाभ मेडिकल कॉलेज के एमएस को मिला था मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद इस बेटी को आशीर्वाद दिया था योजना के उदघाटन समारोह पर ! बता दे की करिश्मा करीब पिछले 15 दिन से बीमार चल रही है कभी बुखार उतर जाता है तो कभी चड जाता है जिस कारन उसके माता पिता अपनी बेटी के इलाज के लिए चिंतित है ! 

वीओ- वही इंद्री के सरकारी हस्पताल के एसएमओ का कहना है कि करिश्मा के बारे में मुझे पता है, करिश्मा का इलाज शुरू कर दिया गया है और कुछ टेस्ट किए गए है जिनकी रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी, करिश्मा भारत की बेटी है इसका अच्छे से ध्यान रखा जाएगा वही मामले के बारे में करनाल सिविल सर्जन का कहना है की बेटी के इलाज के लिए कह दिया गया है और जल्द ही करिश्मा स्वस्थ हो जाएगी और डॉक्टरो को अच्छे से इलाज के आदेश दे दिए गए है !

बाइट - एसएमओ इंद्री दीपक गुप्ता 
बाइट - अमित कुमार पिता 
बाइट -  करनाल सिविल सर्जन




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.