करनाल: रविवार को प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर करनाल के कैमला गांव में किसान महापंचायत करने वाले थे. लेकिन किसानों के भारी विरोध के चलते सीएम के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा. मुख्यमंत्री को कैमला गांव से कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करना था. लेकिन वो उद्घाटन भी किसानों ने ही कर दिया.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विरोध करने पहुंचे किसानों ने पहले हेलिपैड उखाड़ा और उसके बाद सीएम का स्टेज भी तहस-नहस कर दिया. किसानों के गुस्से के आगे पुलिस भी बेबस नजर आई. जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए किसानों पर लाठीचार्ज पर किया.
ये भी पढे़ं- हिसार में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का भारी विरोध, किसानों ने कार का शीशा भी तोड़ा
खबरें ये भी हैं कि करनाल पुलिस ने किसानों पर वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले भी दागे. लेकिन किसान भी अपनी जिद पर अड़े हुए थे. किसानों ने साफ कर दिया कि वो कैमला गांव में आज मुख्यमंत्री की किसान महापंचायत नहीं होने देंगे. नतीजतन सीएम का कार्यक्रम रद्द हुआ और किसानों ने खुद की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी कर दिया.