करनाल: कट्टा बाग इलाके के स्थानीय निवासी पिछले काफी समय से नरकीय जीवन जीने पर मजबूर हो गए है. दरसल बरसात के मौसम में हल्की बरसात होने से इलाके में बरसाती पानी इकट्ठा हो जाता है. हालत इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि लोगों और खासकर के छोटे बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है. इन दिनों परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं जब बरसात का गंदा पानी, पीने के पानी में मिलकर बीमारियां पैदा करती है.
किए थे बड़े -बड़े वादे
लोगों का कहना है कि हम मेयर और मुख्यमंत्री को भी इस समस्या से अवगत करवा चुके हैं लेकिन आज तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ. कॉलोनी में ज्यादातर गरीब परिवार हैं इसलिए यहां विकास नाम की चीज नहीं है. लोगों का कहना ये भी है कि चुनावों के समय तो सभी यहां बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन चुनाव के बाद सुनने वाला कोई नहीं होता.
पार्षद ने दिया आश्वासन
स्थानीय लोगो के भारी रोष करने के बाद इलाके के वार्ड पार्षद का कहना है की बरसात का मौसम चल रहा है जिसके चलते लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है. आने वाले दिनों में इसका समाधान जल्द कर लिया जाएगा.