करनाल: सीएम सिटी करनाल की राम गली के एक मकान की छत से अवैध पिस्तौल मिलने से हड़कंप मच गया. पड़ोस में रहने वाले दंपति ने देखा छत पर तरपाल के नीचे अवैध पिस्तौल पड़ी हुई है. इसके बाद दंपति ने आनन-फानन में पहले मोहल्ले वालों को इकट्ठा किया.
अवैध पिस्तौल से मचा हड़कंप
वहां पहुंचे पार्षद ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने अवैध पिस्तौल को कब्जे में ले की जांच शुरू कर दी है. वहीं छत के ऊपर बने कमरे में रहने वाले किराएदार पर शक जताया जा रहा है. मौके पर किराएदार मौजूद नहीं मिला था. आपको बता दें कि राम गली में अवैध पिस्तौल मिलते ही हड़कंप मच गया था. पड़ोस में रहने वाले रामपाल ने तिरपाल के नीचे पिस्तौल पड़ी देखी तो अपनी पत्नी को बुलाया उसके बाद पार्षद सहित मोहल्ले वालों को इकट्ठा कर पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस अवैध देसी पिस्तौल को कब्जे में ले लिया और आगे की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मकान मालिक खुद यहां नहीं रहते हैं. मकान में अलग-अलग किराएदार है. मकान पर रहने वाले किराएदार पर ही संदेह जताया जा रहा है. जब ये सब हुआ तो उस समय किरायदार वहां मौजूद नहीं थे.
ये भी जाने- गुरुग्राम के सोहना में चोरों का तांडव, लाखों रुपये के कैश पर किया हाथ साफ
पार्षद मीतू सैनी ने बताया कि मौके पर से अवैध देसी पिस्तौल पुलिस ने बरामद किया लिया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक मकान की छत पर बने शौचालय छत से अवैध पिस्तौल बरामद किया गया है. ऊपर छत पर बने कमरे में कोई भी मौजूद नहीं था. अभी जांच जारी है जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.