ETV Bharat / state

करनाल में अवैध ढाबों पर चला पीला पंजा, ढाबा मालिकों ने डीटीपी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - करनाल अवैध ढाबों को तोड़ा गया

करनाल डीटीपी की ओर से अवैध ढाबों पर पीला पंजा चलाया गया. तोड़फोड़ अभियान में उजाड़े गए ढाबा मालिकों ने डीटीपी पर भ्रष्टाचार और राजनितिक दबाव के तहत कार्रवाई करने के आरोप लगाया.

Illegal dhabas broke by dtp in karnal
करनाल में अवैध ढाबों पर चला पीला पंजा
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 11:10 PM IST

करनाल: हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए हाइवे पर बने अवैध ढाबों पर डीटीपी ने पीला पंजा चलाया. डीटीपी ने चालीस ढाबा मालिको को नोटिस जारी किए थे, लेकिन कार्रवाई सिर्फ दो ढाबों पर ही की गई. वहीं ढाबा मालिकों ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया.

अवैध ढाबों पर चला पीला पंजा
पुलिस बल और प्रशासनिक टीम को देखकर ढाबा मालिकों में अफरा तफरी मच गई. ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुमन लता की देखरेख में सबसे पहले हाइवे की करनाल साइड पर बने अन्नपूर्णा ढाबे पर पीला पंजा चलाया गया. जेसीबी के जरिए ढाबे पर बनाए गए शैड और शौचालयों को तहस-नहस किया गया. इसके बाद डीटीपी के दस्ता आगे बढ़ा, लेकिन झिलमिल और शगुन स्टार ढाबे को छोड़कर द ग्रेट पंजाब ढाबे पर जेसीबी चला दी गई.

करनाल में अवैध ढाबों पर चला पीला पंजा

ढाबा मालिकों ने लगाए गंभीर आरोप
तोड़फोड़ अभियान में उजाड़े गए ढाबा के मालिकों ने डीटीपी पर भ्रष्टाचार और राजनितिक दबाव के तहत कार्रवाई करने के आरोप लगाया. ढाबा मालिकों ने आरोप लगाया कि उनसे मंथली की डिमांड की गई थी. वहींअ धिकारियो ने मंथली देने वालों और रसूखदार ढाबा मालिकों के खिलाफ कार्रवाई नही की.

ये भी पढ़िए: बलराज कुंडू के आरोप बेबुनियाद ,किसी भी जांच के लिए तैयार - मनीष ग्रोवर

वहीं हाइवे पर चली तोड़फोड़ कार्रवाई के दौरान स्थिति को नियत्रंण में रखने के लिए भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा.

करनाल: हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए हाइवे पर बने अवैध ढाबों पर डीटीपी ने पीला पंजा चलाया. डीटीपी ने चालीस ढाबा मालिको को नोटिस जारी किए थे, लेकिन कार्रवाई सिर्फ दो ढाबों पर ही की गई. वहीं ढाबा मालिकों ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया.

अवैध ढाबों पर चला पीला पंजा
पुलिस बल और प्रशासनिक टीम को देखकर ढाबा मालिकों में अफरा तफरी मच गई. ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुमन लता की देखरेख में सबसे पहले हाइवे की करनाल साइड पर बने अन्नपूर्णा ढाबे पर पीला पंजा चलाया गया. जेसीबी के जरिए ढाबे पर बनाए गए शैड और शौचालयों को तहस-नहस किया गया. इसके बाद डीटीपी के दस्ता आगे बढ़ा, लेकिन झिलमिल और शगुन स्टार ढाबे को छोड़कर द ग्रेट पंजाब ढाबे पर जेसीबी चला दी गई.

करनाल में अवैध ढाबों पर चला पीला पंजा

ढाबा मालिकों ने लगाए गंभीर आरोप
तोड़फोड़ अभियान में उजाड़े गए ढाबा के मालिकों ने डीटीपी पर भ्रष्टाचार और राजनितिक दबाव के तहत कार्रवाई करने के आरोप लगाया. ढाबा मालिकों ने आरोप लगाया कि उनसे मंथली की डिमांड की गई थी. वहींअ धिकारियो ने मंथली देने वालों और रसूखदार ढाबा मालिकों के खिलाफ कार्रवाई नही की.

ये भी पढ़िए: बलराज कुंडू के आरोप बेबुनियाद ,किसी भी जांच के लिए तैयार - मनीष ग्रोवर

वहीं हाइवे पर चली तोड़फोड़ कार्रवाई के दौरान स्थिति को नियत्रंण में रखने के लिए भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा.

Intro:
हाई कोर्ट के आदेशो का हवाला देकर हाइवे पर बने अवैध ढाबो को गिराने पहुचे डीटीपी ने चुनचुन कर ढाबो पर पीला पंजा चलाया . डीटीपी ने चालीस ढाबा मालिको को नोटिस जारी किये थे लेकिन कार्रवाई सिर्फ दो ढाबो पर की गई . जिला नगर योजनाकार विभाग के अधिकारियो ने कई ढाबा मालिको से ढाबा हटाने का लिखित आश्वासन लेकर दस दिनों की मोहलत दे दी . तोड़फोड़ अभियान में उजाड़े गए ढाबो के मालिको ने डीटीपी पर भ्रष्टाचार व राजनितिक दबाव के तहत कार्रवाई करने के आरोप लगाये है . ढाबो मालिको का आरोप है कि उनसे मंथली की डिमांड की गई थी, अधिकारियो ने मंथली देने वालो और रसूखदार ढाबा मालिको के खिलाफ कार्रवाई नही की . हाइवे पर चली तोड़फोड़ कार्रवाई के दौरान स्थिति को नियन्त्रण में रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा . Body:जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम दलबल व जेसीबी मशीन के साथ हाइवे पर बने ढाबो पर कार्रवाई करने पहुची . पुलिस बल और प्रशासनिक अमले को देख ढाबा मालिको में अफरा तफरी मच गई . ड्यूटी मैजिस्ट्रेट सुमन लता की देखरेख में सबसे पहले हाइवे की करनाल साईड पर बने अन्नपूर्णा ढाबे पर प्रशासन का पीला पंजा चलाया गया . जेसीबी के जरिये ढाबे पर बनाए गए शैड व शोचालयो को तहस नहस कर दिया . इसके बाद डीटीपी के दस्ता आगे बढ़ा लेकिन झिलमिल ढाबे व शगुन स्टार ढाबे को छोड़कर द ग्रेट पंजाब ढाबे पर जेसीबी चला दी . तोड़फोड़ शुरू करने से पहले अधिकारियो ने ढाबा मालिको को सामान निकालने के लिए भी समय नही दिया . ढाबा मालिक मुकेश ने डीटीपी विक्रम सिंह से उनसे पहले बने ढाबो पर कार्रवाई करने की गुहार लगाईं ताकि वह अपना सामान बाहर निकाल सके . लेकिन डीटीपी ने जवाब दिया कि पिछले ढाबो पर बाद में कार्रवाई की जाएगी . आनन फानन में ढाबे के कर्मचारियों ने कुछ सामान बाहर निकाला लेकिन बाकी सब मलबे में तबदील हो गया . Conclusion: हाइवे पर बने अवैध ढाबो पर कार्रवाई करने पहुचे डीटीपी विक्रम सिंह ने बताया कि अन्नपूर्णा ढाबे के बाद शगुन स्टार, ग्रेट पंजाब व मयूर ढाबे को तोडा जायेगा . अन्नपूर्ण ढाबे को तोड़ने के बाद जैसे ही तोड़फोड़ दस्ता शगुन ढाबे की तरफ बढ़ा तो ढाबा संचालक विनय कुमार ने अपने मोबाईल से विक्रम सिंह से किसी की बात करवाई . फोन सुनने के बाद डीटीपी साहब बिना किसी कार्रवाई किये ग्रेट पंजाब ढाबे पर पहुच गए . मौके पर मोजूद ढाबा मालिको व कर्मचारियों ने अधिकारियो की इस दोगली कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया . गुस्साए लोगो को डीटीपी ने आश्वासन दिया कि थोड़ी देर बाद शगुन ढाबे को भी गिरा दिया जायेगा . ग्रेट पंजाब ढाबा गिराने के बाद जैसे ही तोड़फोड़ दस्ता शगुन ढाबे पर पंहुचा तो ढाबा मालिक विनय कुमार ने नोटिस दिखाने की मांग करते हुए ढाबा गिराने का विरोध कर दिया . इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई और फिर से अधिकारियो की बात फोन पर कार्रवाई गई . मोबाईल काल सुनने के बाद डीटीपी अधिकारीयों ने शगुन ढाबा व मयूर ढाबे के संचालको को लिखित आश्वासन लेकर छोड़ दिया . शगुन स्टार ढाबा प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के पदाधिकारी का बताया जा रहा है .


डीटीपी के लिए शगुन ढाबे से आये चाय पकौड़े अन्नपूर्णा व ग्रेट पंजाब ढाबे पर चल रही तोड़फोड़ कार्रवाई के दौरान डीटीपी की टीम ने चाय व पकौड़ो का आनन्द लिया . अधिकारियो के लिए शगुन स्टार ढाबे से स्पेशल चाय व पकौड़े भेजे गए . शगुन ढाबे के खिलाफ बिना कोई कार्रवाई किये डीटीपी की टीम बैरंग लौट गई . अधिकारियो के इस रवैये के बाद तोड़े गए ढाबो के संचालक व कर्मचारी मुखर हो गए . कर्ण सिंह ने आरोप लगाया कि मित्तल साब नाम का कर्मचारी ढाबा मालिको पर दबाव बनाता है . आज की कार्रवाई में भी मित्तल ने फोन पर बात की जिसके बाद राजनितिक पहुच रखने वाले लोगो को छोड़ा गया है . ढाबा संचालको ने कहा कि ढाबे तोड़े जाने दो दर्जन से अधिक परिवार बेरोजगार हो गए है .


बाईट – मुकेश व कर्ण सिंह ढाबा मालिक
बाईट – विक्रम सिंह डीटीपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.