कैथल: करनाल रेंज की आईजी भारती अरोड़ा कैथल में लॉकडाउन स्थति का जायजा लेने पहुंची. उन्होंने शहर के मुख्य स्थानों पर जाकर स्थति का जायजा लिया और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए.
आईजी भारती अरोड़ा ने कहा की देशवासी लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में रहें. इस वक्त जनता के पास देश सेवा और समाज सेवा का अच्छा मौका है, इसलिए घरों में रहकर साबित करें कि हम देश के लिए तैयार हैं और घरों में रहकर ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.
उन्होंने ये भी कहा की एसपी कैथल अच्छे से लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा की जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़िए: निजामुद्दीन से आए 3 कोरोना संदिग्धो को कैथल पुलिस ने पकड़ा
आईजी ने कहा कि हमें सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी गलत अफवाह नहीं फैलाने चाहिए, जिससे लोग पैनिक हों. हमें सोच समझकर ही किसी भी पोस्ट को अपने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर पोस्ट करना चाहिए, क्योंकि हमारे एक पोस्ट से कई लोग प्रभावित हो सकते हैं.