करनाल : हरियाणा भर में आज हुए ग्रुप डी की परीक्षा में पूरे प्रदेश से लाखों परीक्षार्थी शामिल हुए. करनाल में 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. करनाल की बात करें तो यहां करीब 90 हजार परीक्षार्थियों ने पेपर दिया. करनाल में शनिवार के दिन पहले शिफ्ट की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुकी है.
अच्छा गया पेपर : करनाल मे पहली शिफ्ट में परीक्षा देकर बाहर निकले कैथल के रहने वाले बलविंदर सिंह ने कहा कि पेपर काफी अच्छा हुआ है जिसके चलते उनको उम्मीद है कि इस पेपर में वे पास हो जाएंगे और उन्हें हरियाणा सरकार में नौकरी मिल जाएगी. उनके मुताबिक जिस भी छात्र ने अच्छी मेहनत की है वो इस परीक्षा को आसानी से पास कर सकता है.
बस में फ्री में सफ़र : बलविंदर से जब सवाल किया गया कि सरकार की रोडवेज बसों का इंतजाम कैसा था तो उन्होंने कहा कि हमारा किराया बिल्कुल फ्री था और सरकार का ये एक बहुत ही अच्छा कदम है. हरियाणा रोडवेज बसों से छात्रों को पेपर देने में खासी सहूलियत हुई है.
नौकरी की आस : पंचकूला के रहने वाले मनीष जब पहली शिफ्ट में पेपर देकर बाहर निकले तो उन्होंने कहा कि जितना भी उन्होंने परीक्षा की तैयारी के दौरान पढ़ा था, सभी उसके अंदर से ही प्रश्न आए हैं. कुल मिलाकर उनका पेपर बहुत ही ज्यादा अच्छा गया है. उनको उम्मीद है कि इस पेपर में बहुत से विद्यार्थी पास होंगे और हरियाणा सरकार में नौकरी कर सकेंगे. वहीं बलविंदर की तरह मनीष भी सरकार के द्वारा परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए बनाई गई बसों की व्यवस्था से काफी खुश नजर आए. उन्होंने बताया कि इस सुविधा के चलते वे समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच पाए और अपनी परीक्षा को दे पाए.
बसों का मेगा इंतजाम : आपको बता दें कि परीक्षा के लिए कुरुक्षेत्र रोडवेज विभाग की तरफ से 361 बसों को लगाया गया था, जिनमें से 244 बस ऐसी है जो करनाल से परीक्षार्थियों को दूसरे जिलों में लेकर गई है तो बाकी बची हुई बसें जिले में ही रहकर विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक आने और ले जाने का काम करती नजर आई. करनाल रोडवेज विभाग की तरफ से प्राइवेट बसों को भी शामिल किया गया था जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में समस्या का सामना न करना पड़े.