करनाल: गृहमंत्री अनिल विज बुधवार को करनाल (Anil Vij in Karnal) के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पहुंचे. गृहमंत्री अनिल विज ने हॉस्पिटल में आंख का चैकअप करवाया और अस्पताल का निरीक्षण किया. वहीं उन्होंने मरीजों से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और देश के विभाजन और सिख दंगों के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया. साथ ही गृहमंत्री अनिल विज ने बंगाल में हुई हिंसा को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बंगाल तो लगातार हिंसा का घर बनता जा रहा है.
गृहमंत्री ने कहा कि बंगाल में प्रजातंत्र नाम की चीज नहीं बची है. कोई भी पार्टी हो या सरकार हो उसको लोगों के जीवन की रक्षा चाहिए. इन बातों को बंगाल में बिलकुल नजरअंदाज किया जा रहा है. वहीं दिल्ली के सीएण अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए विज ने कहा कि अब ऐसा है केजरीवाल तो जुमले छोड़ते रहते हैं. इन जुमलों के आधार पर ही उनका जन्म हुआ है. झूठ बोल कर ही इस संसार में आए हैं. अन्ना हजारे के आंदोलन में धोखे से अपनी पार्टी बनाई है. तब से ही झूठ की राह पर चल रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी की धमाकेदार जीत पर उन्होंने कहा कि देश में काम करने वाली अकेली बीजेपी सरकारें हैं. इसका नतीजा आप के सामने हैं. इसीलिए 4 प्रदेशों में भाजपा की सरकार बनी है.
द कश्मीर फाइल्स मूवी पर उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडित अपने ही देश में ही विस्थापित बने हुए हैं. उनके साथ अत्याचार हुए हैं. भारत देश का धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ है. वहीं इस बंटवारे में करीब 10 लाख लोगों ने अपनी जान गंवाई है. ये सब कांग्रेस पार्टी की देन है, चाहे 1984 के सिख दंगे हो, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की मौत गुत्थी हो, ताशकंद में लाल बहादुर शास्त्री की मौत की गुत्थी है, जो पार्टी हर बात पर धरने और भूख हड़ताल करती रही, उन्होंने एक बार भी इन तीनों के लिए धरना नहीं किया और भूख हड़ताल नहीं की.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP