करनाल: मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मधुबन पुलिस अकादमी में हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति कलर प्रदान किया. इसके बाद अमित शाह ने हरियाणा पुलिस की कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया. इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने झंडे (राष्ट्रपति कलर) को डीजीपी पीके अग्रवाल को सौंपा. इस झंडे के बीच में चमकीले सुनहरे रंग में हरियाणा पुलिस लिखा है, जिसके ऊपर अशोक स्तंभ भी है. इस झंडे को पुलिसकर्मी अपनी वर्दी पर लगा सकेंगे. इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ये मेरे भी गौरव का क्षण है कि मुझे हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति कलर देने का मौका मिला.
उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस जैसी धाकड़ पुलिस के लिए सम्मान देने का काम मैंने किया है, ये मेरे लिए बहुत खुशी की बात है. हरियाणा पुलिस हर चीज में सबसे आगे है. चाहे वो सुरक्षा के चलते हो, बड़े आंदोलन में व्यवस्था बनाए रखना हो. हरियाणा पुलिस ने हमेशा अपने धैर्य और साहस का परिचय दिया है. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी को भी बहुत बधाई देना चाहता हूं. जिनके समय के अंदर आपको पुलिस का कलर दिया गया, कोरोना काल में जिस तरीके से हरियाणा पुलिस ने अपनी जान की परवाह करे बिना जनता कि हर मुसीबत में सहायता की है, विपरीत परिस्थितियों में भी आपने लोगों की सहायता की है.
-
समग्र हरियाणा के लिए आज बड़े ही गौरव का दिन है कि केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी ने करनाल में हरियाणा पुलिस को विशेष सम्मान, 'राष्ट्रपति निशान' से अलंकृत किया।
— Manohar Lal (@mlkhattar) February 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राज्य के नागरिकों की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहने वाले @police_haryana के प्रत्येक जवान को हृदय से बधाई। pic.twitter.com/8Fe7N8R1Qm
">समग्र हरियाणा के लिए आज बड़े ही गौरव का दिन है कि केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी ने करनाल में हरियाणा पुलिस को विशेष सम्मान, 'राष्ट्रपति निशान' से अलंकृत किया।
— Manohar Lal (@mlkhattar) February 14, 2023
राज्य के नागरिकों की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहने वाले @police_haryana के प्रत्येक जवान को हृदय से बधाई। pic.twitter.com/8Fe7N8R1Qmसमग्र हरियाणा के लिए आज बड़े ही गौरव का दिन है कि केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी ने करनाल में हरियाणा पुलिस को विशेष सम्मान, 'राष्ट्रपति निशान' से अलंकृत किया।
— Manohar Lal (@mlkhattar) February 14, 2023
राज्य के नागरिकों की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहने वाले @police_haryana के प्रत्येक जवान को हृदय से बधाई। pic.twitter.com/8Fe7N8R1Qm
पुलवामा घटना को याद करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज ही के दिन पुलवामा में कायरनामा आंतकी घटना को अंजाम दिया गया था. सभी शहीदों को मैं नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि आज सुषमा जी का भी जन्मदिन है. मैं उनको भी नमन करता हूं. राष्ट्रपति कलर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का ये सर्वोच्च सम्मान है. हरियाणा पुलिस को ये सम्मान मिलना बहुत गर्व की बात है. साल 1966 में 12000 की टुकड़ी के साथ शुरू हुई हरियाणा पुलिस में अब बहुत ही बड़े पांच पुलिस रेंज, चार पुलिस कमिश्नरी हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में हरियाणा पुलिस ने एक बड़ा विश्वास लोगों के अंदर बनाया है.
केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर हरियाणा पुलिस ने एक बहुत ही बड़ा मुकाम हासिल किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस में अपने ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को भी मैं नमन करता हूं. ड्यूटी करते हुए कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शहीद भी हुए, जो पुलिस के गौरव को बढ़ाता है. हरियाणा पुलिस को 600 से ज्यादा इमरजेंसी वाहन मिले हुए हैं. सभी आपातकालीन सेवाओं में वो लोगों की सेवा कर रहे हैं. हरियाणा पुलिस में नारकोटिक्स ब्यूरो की भी स्थापना की गई है. भारत को नशा मुक्त कराने में नारकोटिक्स फोर्स अच्छा योगदान दे रही है.
पुलिस की टीम साइबर फ्रॉड के केसों को रोकने के लिए अपना अहम योगदान दे रही है. इसके लिए प्रदेश पुलिस को देश में प्रथम स्थान मिला है. देश के प्रधानमंत्री ने टेक्नोलॉजी मिशन की स्थापना की है. जिसका प्रयोग करके पुलिस वाले अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में सफल होते हैं. टेक्नोलॉजी में भी हरियाणा पुलिस ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इतने कम समय में 112 पर कॉल करके समस्या का निपटारा भी किया है और लोगों की मदद की है. प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए भी हरियाणा पुलिस काफी अहम योगदान दे रही है.
हरियाणा पुलिस कई आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों से भी अच्छे से निपट रहा है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए हमारी सरकार ने कई बड़े काम किए हैं. इसमें विश्वास का एक नया माहौल बना है. वामपंथी आंतकवाद को रोकने के लिए भी हमारी सरकार ने कई एहम कदम उठाए हैं. जिसका अच्छा परिणाम मिल रहा है. हरियाणा पुलिस ने हमेशा सेवा सहायोग और समर्पण का उदाहरण दूसरे राज्यों को दिया है. हरियाणा पुलिस को जो राष्ट्रपति कलर आज दिया गया है. हवा में लहराते हुए मुझे देखकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Amit Shah interview: अडाणी मामले पर शाह ने बताया, 'क्या है सरकार का स्टैंड'
इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के लिए आज का दिन गौरव का दिन है. हरियाणा पुलिस के जवानों को राष्ट्रपति निशान के लिए बधाई. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35a हटाना महत्वपूर्ण कदम है. कॉमन सिविल कोड से सभी नागरिकों को समानता का अधिकार मिला, अयोध्या में राम लला का मंदिर देश की शान है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की पुलिस ऑनलाइन सेवा से लेकर अत्याधुनिक हथियार तक हर तरह से मुस्तैद है. हमने साइबर क्राइम को रोकने के लिए साइबर थाने बनाए, अभी हमारी पुलिस में 9 फीसदी महिलाएं हैं. जिनको 15 फीसदी तक लेकर जाना हमारा लक्ष्य है.