करनाल: बुधवार को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने करनाल रोडवेज महाप्रबन्धकों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में रोडवेज कमिश्नर एसएन राय सहित सभी जिलों के रोडवेज महाप्रबन्धक मौजूद रहे. इसमें रोडवेज को घाटे से उबारने और इसकी व्यवस्था को सुधारने पर मंथन किया गया.
'रोडवेज में कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे'
परिवहन मंत्री ने सभी डिपो महाप्रबन्धकों को स्पष्ट निर्देश दिए की रोडवेज आम आदमी के लिए है इसलिए इसके संचालन में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं जाएगी. उन्होंने प्रदेश भर में अवैध रूप से चलने वाली निजी बसों पर लगाम कसने और रूटों की समीक्षा करने के भी आदेश दिए.
पत्रकारों से बातचीत में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा की रोडवेज में बसों की काफी कमी है जिसकी पूर्ति करने के लिए जल्द ही नई बसों की खरीद की जाएगी. उन्होंने कहा की काफी बसे ऐसी भी हैं जिनकी समय सीमा समाप्त हो चुकी है, इनकी पहचान कर इन्हे रोड से हटाया जायेगा.
ये भी पढ़ेंः पानीपत में अतिक्रमण का 'आतंक', 80 से 30 फुट पर सिमटी लंबी चौड़ी सड़कें
'लड़कियों के लिए चलेंगी अलग बसें'
परिवहन मंत्री ने कहा कि रोडवेज के कई जिलों में कर्मचारियों की कमी है जिन्हे दूर किया जायेगा और इनकी रिक्तियों के हिसाब से एडजेस्टमेंट की जाएगी. मंत्री ने कहा की लड़कियों के लिए प्रदेश के कुछ जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत बसें चलाई जाएंगी जिनका रूट प्लान तय किया जा रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की रोडवेज में सभी कर्मचारी व्यवहारी होने चाहिए और आम आदमी के साथ उनका व्यवहार अच्छा होना चाहिए.