करनाल: जिले के कुचपुरा गांव में खेतों की जमीन चमत्कारी तरीके से ऊपर उठने लगती है जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों के मन में ये सवाल जरूर आया होगा की कैसे ये जमीन अपने आप ऊपर उठने लगी और फिर फटती चली गई.
दरअसल इस जगह से एक किसान ने सारी मिट्टी उठवा ली थी. जिसके बाद इस जगह पर राइस मिल से निकली हुई राख गिरवा दी गई. फिर किसान ने उसके ऊपर धान की फसल लगा दी. लेकिन पिछले दिनों हुई तेज बारिश के बाद पानी नीचे चला गया और राख फूल गई. इसलिए ये जमीन ऊपर उठना शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें: VIDEO: कैमरे में कैद हुई अविश्वसनीय तस्वीरें, देखते ही देखते जमीन ऊपर उठी और फट गई
जब ये जमीन ऊपर उठना शुरू हुई तो वहां गांव के ही कुछ युवा मौजूद थे जिन्होंने ये नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे जमीन ऊपर उठना शुरू हुई और धीरे-धीरे काफी दूरी तक मिट्टी उखड़ती चली गई. वीडियो में कुछ युवा हंस भी रहे हैं और थोड़ा डर भी रहे हैं कि एकदम से ये क्या हो रहा है.