ETV Bharat / state

हरियाणा बागवानी विभाग के बढ़ते कदम, इस काउंटर पर मिलेगा 10 प्रकार का शहद - karnal news

हरियाणा बागवानी विभाग ने शहद पालकों के लिए फार्मर प्रॉड्यूसर ऑर्गनाइजेशन कंपनी बनाई है. ये शहद के क्षेत्र में हरियाणा का सबसे बड़ा संगठन है. ये भी बता दें कि बागवानी विभाग द्वारा हरियाणा फ्रेश ब्रांड प्रयोग करने की अनुमति केवल इसी संगठन के पास है.

farmer producer organisation haryana
farmer producer organisation haryana
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 3:18 PM IST

करनाल: लघु कृषक कृषि व्यापार संघ हरियाणा के द्वारा हरियाणा के सभी मधुमक्खी पालक किसानों के हित के लिए मास्टर यूजर बी कंपनी लिमिटेड एफपीओ बनाई गई है. जिसमें संपूर्ण हरियाणा के लगभग 2000 मधुमक्खी पालक किसान जुड़े हुए हैं.

अतुल्य बी मास्टर शहद के क्षेत्र में हरियाणा प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है. जिसकी गुणवत्ता की गारंटी इस बात से पता लगती है कि बागवानी विभाग द्वारा हरियाणा फ्रेश ब्रांड प्रयोग करने की अनुमति केवल इसी संगठन के पास है.

हरियाणा बागवानी विभाग के बढ़ते कदम
ये कंपनी हरियाणा के सभी किसानों को उनके शहद का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए कंपनी उनका शहद व शहद से तैयार अन्य मधुमक्खी उत्पाद खरीद कर उसे उचित मूल्य पर बेचने के लिए प्रयास कर रही है.

कंपनी 10 प्रकार के फूलों से प्राप्त शुद्ध प्राकृतिक शहद, शहद से तैयार किए विभिन्न प्रकार के मुरब्बे व विभिन्न प्रकार के सिरके, बी पोलन बी वैक्स, रॉयल जेली उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है.

हरियाणा बागवानी विभाग के बढ़ते कदम, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- गुरुग्राम में ऑर्गेनिक फार्मिंग का क्रेज, लोग उगा रहे शुद्ध सब्जी और फल

इसके साथ-साथ कंपनी इंटीग्रेटेड बीकीपिंग डेवलपमेंट सेंटर के हाईटेक टेस्टिंग लैब टेस्ट और हाइजेनिक प्रोसेसिंग प्लांट में प्रोसेस करवाकर पैक कर रही है. कंपनी ने सबसे पहले रामनगर कुरुक्षेत्र में अपना पहला सेल काउंटर स्थापित किया और फिर उसके बाद दूसरा सेल काउंटर हनी पार्लर के नाम से पंचकूला में स्थापित किया. जिसका उद्घाटन पूर्व कृषि मंत्री ओम प्रकाश द्वारा किया गया था.

नेशनल हाई-वे पर मिलेगा 10 प्रकार का शुद्ध शहद
बागवानी विभाग हरियाणा सरकार के निर्देशक अर्जुन सैनी ने बताया कि बागवानी विभाग हरियाणा सरकार के सहयोग से चंडीगढ़ से दिल्ली तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को 10 से 12 सेल काउंटर किए हुए हैं. अब धीरे-धीरे ये सेल काउंटर तैयार किए जा रहे हैं जिनपर पर्यटकों व दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को हरियाणा का शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण शहद उपलब्ध होगा.

एफपीओ के चेयरमैन अनिल सिंधु ने शहद की गुणवत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि शहद का जमना या दानेदार होना इसकी शुद्धता व इसके प्राकृतिक होने का प्रथम पहचान है.

शहद एक उच्च गुणवत्ता का फूलों के रसों का मिश्रण है. शहद को एक औषधि ना मानकर बल्कि इसे पौष्टिक भोजन का जरूरी हिस्सा बनाकर शुद्ध शहद का सेवन करना चाहिए, क्योंकि शुद्ध शहद में वो सभी पोषक तत्व उसी मात्रा में मौजूद होते हैं.

करनाल: लघु कृषक कृषि व्यापार संघ हरियाणा के द्वारा हरियाणा के सभी मधुमक्खी पालक किसानों के हित के लिए मास्टर यूजर बी कंपनी लिमिटेड एफपीओ बनाई गई है. जिसमें संपूर्ण हरियाणा के लगभग 2000 मधुमक्खी पालक किसान जुड़े हुए हैं.

अतुल्य बी मास्टर शहद के क्षेत्र में हरियाणा प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है. जिसकी गुणवत्ता की गारंटी इस बात से पता लगती है कि बागवानी विभाग द्वारा हरियाणा फ्रेश ब्रांड प्रयोग करने की अनुमति केवल इसी संगठन के पास है.

हरियाणा बागवानी विभाग के बढ़ते कदम
ये कंपनी हरियाणा के सभी किसानों को उनके शहद का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए कंपनी उनका शहद व शहद से तैयार अन्य मधुमक्खी उत्पाद खरीद कर उसे उचित मूल्य पर बेचने के लिए प्रयास कर रही है.

कंपनी 10 प्रकार के फूलों से प्राप्त शुद्ध प्राकृतिक शहद, शहद से तैयार किए विभिन्न प्रकार के मुरब्बे व विभिन्न प्रकार के सिरके, बी पोलन बी वैक्स, रॉयल जेली उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है.

हरियाणा बागवानी विभाग के बढ़ते कदम, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- गुरुग्राम में ऑर्गेनिक फार्मिंग का क्रेज, लोग उगा रहे शुद्ध सब्जी और फल

इसके साथ-साथ कंपनी इंटीग्रेटेड बीकीपिंग डेवलपमेंट सेंटर के हाईटेक टेस्टिंग लैब टेस्ट और हाइजेनिक प्रोसेसिंग प्लांट में प्रोसेस करवाकर पैक कर रही है. कंपनी ने सबसे पहले रामनगर कुरुक्षेत्र में अपना पहला सेल काउंटर स्थापित किया और फिर उसके बाद दूसरा सेल काउंटर हनी पार्लर के नाम से पंचकूला में स्थापित किया. जिसका उद्घाटन पूर्व कृषि मंत्री ओम प्रकाश द्वारा किया गया था.

नेशनल हाई-वे पर मिलेगा 10 प्रकार का शुद्ध शहद
बागवानी विभाग हरियाणा सरकार के निर्देशक अर्जुन सैनी ने बताया कि बागवानी विभाग हरियाणा सरकार के सहयोग से चंडीगढ़ से दिल्ली तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को 10 से 12 सेल काउंटर किए हुए हैं. अब धीरे-धीरे ये सेल काउंटर तैयार किए जा रहे हैं जिनपर पर्यटकों व दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को हरियाणा का शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण शहद उपलब्ध होगा.

एफपीओ के चेयरमैन अनिल सिंधु ने शहद की गुणवत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि शहद का जमना या दानेदार होना इसकी शुद्धता व इसके प्राकृतिक होने का प्रथम पहचान है.

शहद एक उच्च गुणवत्ता का फूलों के रसों का मिश्रण है. शहद को एक औषधि ना मानकर बल्कि इसे पौष्टिक भोजन का जरूरी हिस्सा बनाकर शुद्ध शहद का सेवन करना चाहिए, क्योंकि शुद्ध शहद में वो सभी पोषक तत्व उसी मात्रा में मौजूद होते हैं.

Intro:हरियाणा बागवानी विभाग के बढ़ते कदम करनाल जिले की जनता 1 नेशनल हाईवे 44 से गुजरने वाले लोगों को मिलेगा 10 प्रकार का शुद्ध मधुमक्खी का शहद बागवानी विभाग के मार्गदर्शन में अतुल्या बी मास्टर पर यूजर कंपनी लिमिटेड के तीसरे सेल काउंटर का हुआ उद्घाटन ट्रैक्टर जनरल हॉर्टिकल्चर डॉक्टर अर्जुन सिंह सैनी ने पहुंचे शहद पार्लर की रिबन काटकर की शुरुआत इसके साथ-साथ जॉइन ट्रैक्टर एवं प्रिंसिपल हॉर्टिकल्चर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट करनाल जोगिंदर घनघस व चेयरमैन अनिल सिंधु और अन्य मधुमक्खी पालक किसानों ने भी लिया भाग ।


Body:लघु कृषक कृषि व्यापार संघ हरियाणा के द्वारा हरियाणा के सभी मधुमक्खी पालक किसानों के हित के लिए अतुल्या भी मास्टर यूजर कंपनी लिमिटेड एफपीओ बनाई गई है जिसमें संपूर्ण हरियाणा के लगभग 2000 मधुमक्खी पालक किसान जुड़े हुए हैं । अतुल्य बी मास्टर शहद के क्षेत्र में हरियाणा प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है जिसकी गुणवत्ता की गारंटी इस बात से पता लगती है कि बागवानी विभाग द्वारा हरियाणा फ्रेश ब्रांड प्रयोग करने की अनुमति केवल इसी संगठन के पास है ।

यह कंपनी हरियाणा के सभी किसानों को उनके शहद का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रयासरत है । जिसके लिए कंपनी उनका शहद व शहद से तैयार अन्य मधुमक्खी उत्पाद खरीद कर उसे उचित मूल्य पर बेचने के लिए प्रयास कर रही है । कंपनी 10 प्रकार के फूलों से प्राप्त शुद्ध प्राकृतिक शहद शहद से तैयार किए विभिन्न प्रकार के मुरब्बे व विभिन्न प्रकार के सिरके, बी पोलन बी वैक्स, रॉयल जेली आदि उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है । इसके साथ-साथ कंपनी इंटीग्रेटेड बीकीपिंग डेवलपमेंट सेंटर के हाईटेक टेस्टिंग लैब टेस्ट और हाइजेनिक प्रोसेसिंग प्लांट में प्रोसेस करवाकर पैक कर रही है । कंपनी ने सबसे पहले रामनगर कुरूक्षेत्र में अपना पहला सेल काउंटर स्थापित किया और फिर उसके बाद दूसरा सेल काउंटर हनी पार्लर के नाम से पंचकूला में स्थापित किया जिसका उद्घाटन पूर्व कृषि मंत्री ओम प्रकाश द्वारा किया गया था । इसी प्रकार कंपनी का यही उद्देश्य है कि हरियाणा के हर शहर में कंपनी का अपना सेल काउंटर स्थापित किया जाए जिससे कंपनी मधुमक्खी पालक किसानों के द्वारा निकाला गया शहर ज्यादा से ज्यादा मात्रा में खरीद कर यह शुद्ध शहद उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जा सके ।


Conclusion:बागवानी विभाग हरियाणा सरकार के निर्देशक अर्जुन सैनी ने बताया कि बागवानी विभाग हरियाणा सरकार के सहयोग से चंडीगढ़ से दिल्ली तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को 10 से 12 सेल काउंटर किए हुए हैं ।अब धीरे-धीरे यह सेल काउंटर तैयार किए जा रहे हैं जिन पर पर्यटकों व दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को हरियाणा का शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण शहद उपलब्ध होगा ।

वही एफपीओ के चेयरमैन अनिल सिंधु ने शहद की गुणवत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि शहद का जमना या दानेदार होना इसकी शुद्धता व इसके प्राकृतिक होने का प्रथम पहचान है । शहद एक उच्च गुणवत्ता का फूलों के रसों का मिश्रण है ।शहद को एक औषधि ना मानकर बल्कि इसे पोस्टिक भोजन का जरूरी हिस्सा बनाकर शुद्ध शहद का सेवन करना चाहिए क्योंकि शुद्ध शहद में वह सभी पोषक तत्व उसी मात्रा में मौजूद होते हैं । कितनी मात्रा में हमारे शरीर को आवश्यकता होती है जब यह जानकारी लोगों तक पहुंच जाएगी तभी सभी लोग शहद का सेवन रोजाना करने लगेंगे जिससे किसानों के शहद की खपत बढ़ेगी और हरियाणा के मधुमक्खी पालक किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी ।

one to one with chairman fpo_ anil sindhu
byte _ arjun saini_ director horticulture haryana govt
Last Updated : Jan 28, 2020, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.