करनाल: हरियाणा में फल-सब्जियों के दाम (Vegetable Price Hike) फिर आसमान छूने लगे हैं. आलू, टमाटर, प्याज समेत हरी सब्जियों के दाम में भारी उछाल आया है. बुधवार को प्रदेश की मंडियों में आवक सामान्य रही, लेकिन हरियाणा में फल-सब्जियों के दाम (Haryana fruits and vegetables rate) में भारी उछाल देखा गया. फुटकर बाजार में भी सब्जियां महंगी बिक रही है. सब्जी मंडी में खरीददारी करने आए लोग पहले के मुकाबले आधी सब्जियां ले रहे हैं और इनमें भी केवल वही सब्जियां खरीदी जा रही हैं जो बेहद जरूरी है.
सब्जी खरीदने आए लोगों का कहना है कि टमाटर (Today Tomato Price) और प्याज के रेट बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ गया है. ये दोनों जरूरी सब्जियां हैं. पहले एक हफ्ता 400 रुपये की सब्जी में निकल जाता था, लेकिन अब 700 से 800 रुपये की केवल सब्जी आ रही है. अब ऐसे में आम आदमी क्या खाए.
देखिए बुधवार को फल और सब्जी के क्या दाम हैं?
ये पढ़ें- हरियाणा में सातवें आसमान पर सब्जियों के दाम, टमाटर 100 रुपये किलो
मंडी में सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि शादी का सीजन शुरू हो गया है और आयोजनों के कारण टमाटर की डिमांड बढ़ गई है. बारिश के कारण उत्तर भारत के अन्य राज्यों में टमाटर के प्रोडक्शन पर असर पड़ा है. इसके साथ ही दूसरी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. जिससे सब्जी के मौजूदा दामों से आम आदमी परेशान हैं. वहीं कारोबारियों का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में सब्जियों के दामों में और उछाल होने वाला है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप