करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल के एनडीआरआई (NDRI) चौक से नशा मुक्त साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी (karnal Cyclothon rally) दिखाकर शुरुआत की. साइक्लोथॉन यात्रा प्रदेश के सभी जिलों में जाएगी और सभी जिलों में नशे के खिलाफ अभियान चला कर यह यात्रा दोबारा एक बार फिर से 25 सितंबर को करनाल में प्रवेश करेगी. करनाल में मुख्यमंत्री इस यात्रा का समापन करेंगे.
-
पाश्चात्य संस्कृति व बदलते परिवेश की वजह से युवाओं में नशे का सेवन बढ़ता जा रहा है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नशे के बढ़ते दानव को जड़ से ख़त्म करने के लिए आज करनाल से "ड्रग फ्री हरियाणा" अभियान के तहत मेगा साइक्लोथॉन का शुभारंभ किया।
हमारी सरकार का लक्ष्य प्रदेश के युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना… pic.twitter.com/3s1dzJZ9zP
">पाश्चात्य संस्कृति व बदलते परिवेश की वजह से युवाओं में नशे का सेवन बढ़ता जा रहा है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 1, 2023
नशे के बढ़ते दानव को जड़ से ख़त्म करने के लिए आज करनाल से "ड्रग फ्री हरियाणा" अभियान के तहत मेगा साइक्लोथॉन का शुभारंभ किया।
हमारी सरकार का लक्ष्य प्रदेश के युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना… pic.twitter.com/3s1dzJZ9zPपाश्चात्य संस्कृति व बदलते परिवेश की वजह से युवाओं में नशे का सेवन बढ़ता जा रहा है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 1, 2023
नशे के बढ़ते दानव को जड़ से ख़त्म करने के लिए आज करनाल से "ड्रग फ्री हरियाणा" अभियान के तहत मेगा साइक्लोथॉन का शुभारंभ किया।
हमारी सरकार का लक्ष्य प्रदेश के युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना… pic.twitter.com/3s1dzJZ9zP
हरियाणा में नशा मुक्त साइक्लोथॉन यात्रा: नशा मुक्त साइक्लोथॉन यात्रा में 10000 साइकिलिस्ट हिस्सा ले रहा हैं. यात्रा के खत्म होने तक पूरे प्रदेश से इस यात्रा में 3 लाख साइकिलिस्ट इस यात्रा का हिस्सा बनेंगे. सीएम ने कहा कि, नशे के खिलाफ लगातार हरियाणा में अभियान चलाया जा रहा है. बड़े कष्ट के साथ कहना पड़ रहा है कि पंजाब के साथ लगते हरियाणा के बॉर्डर के इलाकों में लगातार युवा नशे के चंगुल में फंसते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, हमने प्रदेश की जनता, संतों से नशे के खिलाफ अभियान चलाने के लिए आह्वान किया था. इस अभियान में बहुत से लोगों ने सहयोग किया. सभी सरकारी विभाग भी इसमें सहयोग कर रहे हैं. ऐसे में गृह विभाग ने तय किया कि नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल यात्रा निकाली जाएगी. इसकी शुरुआत आज करनाल से हुई है.
हमारी भावी पीढ़ी के लिए नशा मुक्त हरियाणा बनाने के साथ-साथ हमें उन्हें अपने स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक करना होगा. करनाल में हर मंगलवार कार फ्री डे रहेगा. सभी सरकारी अधिकारी साइकिल से ही यात्रा करेंगे. मैं स्वयं भी अगर करनाल आऊंगा, तो मंगलवार को साइकिल से ही यात्रा करूंगा. - मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा
'ड्रग्स फ्री हरियाणा बनाने का संकल्प': मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि, इस यात्रा में नौजवान, बच्चे, पुलिस, स्कूल के छात्र-छात्राएं, कॉलेज के छात्र शामिल हुए हैं जो अच्छी बात है. इससे युवा शक्ति जागृत होगी साथ ही उनका मानसिक और बौद्धिक विकास होगा. सीएम ने कहा कि, हमें ड्रग्स फ्री हरियाणा बनाना है. प्रदेश के युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि, हरियाणा सरकार सभी एनजीओ, संस्थाएं मिलकर नशे के खिलाफ काम कर रही है. -
हमारी भावी पीढ़ी के लिए #drugfreeharyana बनाने के साथ-साथ हमें उन्हें अपने स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक करना होगा।
करनाल में हर मंगलवार “कार फ्री डे” रहेगा और सभी सरकारी अधिकारी साइकिल से ही यात्रा करेंगे।
मैं स्वयं भी अगर मंगलवार के दिन करनाल आया तो साइकिल… pic.twitter.com/Cqe260I8Dw
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="हमारी भावी पीढ़ी के लिए #drugfreeharyana बनाने के साथ-साथ हमें उन्हें अपने स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक करना होगा।
करनाल में हर मंगलवार “कार फ्री डे” रहेगा और सभी सरकारी अधिकारी साइकिल से ही यात्रा करेंगे।
मैं स्वयं भी अगर मंगलवार के दिन करनाल आया तो साइकिल… pic.twitter.com/Cqe260I8Dw
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 1, 2023
">हमारी भावी पीढ़ी के लिए #drugfreeharyana बनाने के साथ-साथ हमें उन्हें अपने स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक करना होगा।
करनाल में हर मंगलवार “कार फ्री डे” रहेगा और सभी सरकारी अधिकारी साइकिल से ही यात्रा करेंगे।
मैं स्वयं भी अगर मंगलवार के दिन करनाल आया तो साइकिल… pic.twitter.com/Cqe260I8Dw
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 1, 2023
-
हमारी भावी पीढ़ी के लिए #drugfreeharyana बनाने के साथ-साथ हमें उन्हें अपने स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक करना होगा।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
करनाल में हर मंगलवार “कार फ्री डे” रहेगा और सभी सरकारी अधिकारी साइकिल से ही यात्रा करेंगे।
मैं स्वयं भी अगर मंगलवार के दिन करनाल आया तो साइकिल… pic.twitter.com/Cqe260I8Dw
">हमारी भावी पीढ़ी के लिए #drugfreeharyana बनाने के साथ-साथ हमें उन्हें अपने स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक करना होगा।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 1, 2023
करनाल में हर मंगलवार “कार फ्री डे” रहेगा और सभी सरकारी अधिकारी साइकिल से ही यात्रा करेंगे।
मैं स्वयं भी अगर मंगलवार के दिन करनाल आया तो साइकिल… pic.twitter.com/Cqe260I8Dwहमारी भावी पीढ़ी के लिए #drugfreeharyana बनाने के साथ-साथ हमें उन्हें अपने स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक करना होगा।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 1, 2023
करनाल में हर मंगलवार “कार फ्री डे” रहेगा और सभी सरकारी अधिकारी साइकिल से ही यात्रा करेंगे।
मैं स्वयं भी अगर मंगलवार के दिन करनाल आया तो साइकिल… pic.twitter.com/Cqe260I8Dw
'हर क्षेत्र में परचम लहरा रहे हैं हरियाणा के युवा': सीएम ने कहा कि 5 मई को संत कबीर कुटीर से साधु संतों ने हरियाणा में नशा मुक्ति के अभियान की शुरुआत की थी. हरियाणा का युवा हर क्षेत्र में काम और नाम कर रहा है. खेल से लेकर सेना में हर जगह हरियाणा के युवा का विशेष महत्व है. सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा का जवान है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि, अभी हाल ही में लॉन्च किए गए चंद्रयान में भी हरियाणा के युवा वैज्ञानिकों ने अपना परचम लहराया है.