करनाल: वीरवार को हरियाणा के जिला करनाल में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने करनाल के गंगाटेहड़ी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर उनके जीवन से प्रेरणा लेने का अवसर है. चौधरी देवीलाल एक ऐसी शख्सियत थे, जिन्होंने गांव-देहात के लोगों को उनके अधिकार दिलाने का काम भी किया है. उनका कहना था कि राजनीति, सुख भोगने के लिए नहीं बल्कि जन सेवा का सशक्त माध्यम है.
ग्रामीण विकास का कार्य: वहीं, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ग्रामीण विकास के लिए कई काम कर रही है. जिनमें अत्याधुनिक लाइब्रेरी, गलियां व नालियां पक्की करवाना, तालाबों का सौंदर्यकरण, सामुदायिक केन्द्र, खेल स्टेडियम, व्यायामशालाएं, सड़कों का निर्माण व सड़कों के विस्तारीकरण के साथ-साथ श्मशान घाटों के अंदर शैड का निर्माण और पानी की समुचित व्यवस्था करवाना जैसे काम शामिल है.
सड़कों का विस्तारीकरण: उन्होंने कहा कि असंध क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, जिसमें असंध से चोचड़ा वाली सड़क को करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन करवाने और असंध से खेड़ी शर्फअली तक सड़क को करीब 34 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन करने की भी मंजूरी मिल चुकी है. जिसका काम आने वाले 6 महीने में पूरा किया जाएगा.
किसानों की मुश्किल आसान: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने व्यवस्थाओं को बदलने का का भी काम किया है. पहले किसान फर्द लेने के लिए पटवारियों व अधिकारियों के पास चक्कर लगाने को मजबूर हुआ करते थे. लेकिन आज सरकार ने जमाबंदी का सॉफ्टवेयर तैयार किया है. इस पोर्टल पर जाकर किसान सीधे अपनी फर्द निकाल सकते हैं.
महिलाओं को दिया आरक्षण: उन्होंने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार के कुशल कार्यकाल में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. जो कि एक ऐतिहासिक कदम है और इससे महिलाएं और अधिक सशक्त हुई हैं. उन्होंने कहा कि पंचायतों की आमदनी बढ़ाने के लिए बिजली बिल का दो प्रतिशत पैसा पंचायत के खाते में दिया जाएगा. इसके साथ-साथ गांव में रजिस्ट्री करवाने पर एक प्रतिशत पैसा ग्राम पंचायत के खाते में भेजा जाएगा.
फसल खराब पर मुआवजा जल्द: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हाल ही में बेमौसमी बरसात के कारण किसानों की फसल का जो नुकसान हुआ है. उसकी भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल बनाया गया है. किसानों को प्रति एकड़ क्रमश: 25 प्रतिशत फसल खराबे पर 9 हजार रुपये, 50 प्रतिशत फसल खराबे पर 12 हजार रुपये तथा 75 प्रतिशत फसल खराबे पर 15 हजार रुपये मुआवजा राशि के तौर पर किसानों के खाते में सीधे डाला जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों की फसल की तुलाई के 48 घंटे के अंदर पैसा उनके खाते में डल जाएगा. हरियाणा सरकार किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ें: गेहूं सीजन में आगजनी से निपटने के लिए करनाल दमकल विभाग के पास मात्र 27 गाड़ियां, कैसे बचाएंगे किसानों की फसल
जायज मांगें होंगी पूरी: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में रि-वेरिफिकेशन का कार्य खोलने तथा बीपीएल परिवारों का दायरा 1 लाख 20 हजार रुपये वार्षिक आय से बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रुपये करने पर पहले प्रदेश में 26 लाख परिवार थे. जो कि अब यह बढ़कर 32 लाख हो गए हैं. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों द्वारा रखी गई सभी जायज मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया. इस मौके पर आयोजकों व विभिन्न समाज के लोगों द्वारा मुख्यातिथि को पगड़ी, तलवार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर खराब फसलों का पंजीकरण नहीं करवा पा रहे किसान, सरकार से की समाधान की अपील