ETV Bharat / state

मनोहर सरकार के पास नहीं है जनमत, पूरा हरियाणा हुआ खिलाफ: विवेक बंसल - विवेक बंसल बीजेपी जनमत नहीं

विवेक बंसल ने कहा कि मौजूदा सरकार किसान विरोधी है, क्योंकि पिछले लगभग 2 महीने से कृषि कानून के विरोध में हजारों किसान दिल्ली बॉर्डर पर कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन ये सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंद रही है.

haryana congress incharge vivek bansal
मनोहर सरकार के पास आज नहीं है जनमत: विवेक बंसल
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:10 PM IST

करनाल: कांग्रेस पार्टी के हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने करनाल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान विवेक बंसल ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए हाईकमान द्वारा जो निर्देश दिये गए है उन्हें वो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साझा करने के लिए आए हैं.

मीडिया से बातचीत में बंसल ने मनोहर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सरकार के पास जनमत नहीं है, पूरा हरियाणा आज सरकार के खिलाफ खड़ा है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज्यपाल को बार-बार सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन राज्यपाल द्वारा उनकी बात को अनदेखा किया जा रहा है.

मनोहर सरकार के पास आज नहीं है जनमत: विवेक बंसल

विवेक बंसल ने कहा कि मौजूदा सरकार किसान विरोधी है, क्योंकि पिछले लगभग 2 महीने से कृषि कानून के विरोध में हजारों किसान दिल्ली बॉर्डर पर कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन ये सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंद रही है.

ये भी पढ़ें: 26 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर सीएम मनोहर ने की किसानों से अपील, विपक्ष के झांसे में ना आए किसान

बंसल ने कहा कि आज वो कार्यकर्ताओं के साथ उनके विचार साझा करेंगे और उनके साथ आगे की रणनीति तय करेंगे. इस मौके पर करनाल के असंध हल्के से कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी, कांग्रेसी नेता वीरेंद्र राठौर समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

करनाल: कांग्रेस पार्टी के हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने करनाल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान विवेक बंसल ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए हाईकमान द्वारा जो निर्देश दिये गए है उन्हें वो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साझा करने के लिए आए हैं.

मीडिया से बातचीत में बंसल ने मनोहर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सरकार के पास जनमत नहीं है, पूरा हरियाणा आज सरकार के खिलाफ खड़ा है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज्यपाल को बार-बार सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन राज्यपाल द्वारा उनकी बात को अनदेखा किया जा रहा है.

मनोहर सरकार के पास आज नहीं है जनमत: विवेक बंसल

विवेक बंसल ने कहा कि मौजूदा सरकार किसान विरोधी है, क्योंकि पिछले लगभग 2 महीने से कृषि कानून के विरोध में हजारों किसान दिल्ली बॉर्डर पर कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन ये सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंद रही है.

ये भी पढ़ें: 26 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर सीएम मनोहर ने की किसानों से अपील, विपक्ष के झांसे में ना आए किसान

बंसल ने कहा कि आज वो कार्यकर्ताओं के साथ उनके विचार साझा करेंगे और उनके साथ आगे की रणनीति तय करेंगे. इस मौके पर करनाल के असंध हल्के से कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी, कांग्रेसी नेता वीरेंद्र राठौर समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.