ETV Bharat / state

Haryana Congress Clash on CM Post: किसी के बोलने से कोई मुख्यमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार नहीं होता, सीएम पद का हाईकमान करेगी फैसला- कुमारी सैलजा

Haryana Congress Clash on CM Post हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले सीएम पद को लेकर कांग्रेस के 2 दिग्गज नेता आमने सामने आ गए हैं. पहले नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने खुद को सीएम पद का प्रबल दावेदार बताया. अब कुमारी सैलजा ने कहा है कि, किसी के बोलने से कोई मुख्यमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार नहीं होता. (kumari selja on bhupinder hooda)

Haryana congress clash on cm post
हरियाणा में सीएम पद को लेकर कांग्रेस में विवाद
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 12, 2023, 2:35 PM IST

हरियाणा में सीएम पद को लेकर कांग्रेस में विवाद

करनाल: सभी पार्टियों ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है. सभी पार्टियों के बड़े नेता अब जनता के बीच में जाकर उनसे रूबरू हो रहे हैं. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा आज करनाल में असंध से विधायक शमशेर सिंह जोगी के आवास पर करनाल पहुंचीं, वहां पर उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने अपने कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं को भी लपेटे में लिया.

हरियाणा में कांग्रेस पद पर सियासत: करनाल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि मैं मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार हूं इस पर कुमारी सैलजा ने बोलते हुए कहा कि किसी के कहने से कोई भी सीएम पद का दावेदार नहीं हो सकता. सीएम पद के लिए हाई कमान ही निर्णय करें कि कौन मुख्यमंत्री होगा. कुमारी सैलजा ने कहा कि, कुछ नेता ऐसे हैं जो अपने आप को सब कुछ मानते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए सभी को अपने स्तर पर पार्टी के लिए काम करना चाहिए. वहीं, रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी के एक गुट होने के सावल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं खड़े हुए हम अपने कार्यकर्ताओं के लिए और पार्टी के लिए खड़े हुए हैं. क्योंकि एक व्यक्ति ही अपने आप को कांग्रेस पार्टी मानता है और दूसरे कार्यकर्ता जो जमीन स्तर पर पार्टी के लिए काम करते हैं, उनकी कोई कदर नहीं है. इसलिए हम चाहते हैं कि ऐसे लोगों की भी पार्टी में कदर हो जो धरातल पर रहकर कांग्रेस पार्टी के लिए सच में कम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Karnal News: हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी के बीच नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा बड़ा बयान, खुद को बताया सीएम पद का प्रबल दावेदार

कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट मामले में जांच की मांग: उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक के द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की गई थी, जिसमें काफी विवाद हुआ इसके ऊपर उन्होंने बोलते हुए कहा कि पर्यवेक्षक को निष्पक्ष तरीके से ऐसे भी कार्यकर्ताओं की बात सुननी चाहिए. पार्टी में ज्यादातर एक नेता के समर्थन पहुंच रहे थे जो हमारे समर्थन को अंदर नहीं जाने दे रहे थे. उन्होंने कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की गई. इसलिए हम चाहते हैं कि उनकी भी जांच हो, किन लोगों ने उनके साथ मारपीट की और क्यों की.

वन नेशन वन इलेक्शन पर कुमारी सैलजा की प्रतिक्रिया: वन नेशन वन इलेक्शन के ऊपर कुमारी सैलजा ने हुए कहा कि सरकार इसको लेकर आई है, जिसकी एक कमेटी भी बनाई गई है. इसके अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति हैं, पूर्व राष्ट्रपति को ऐसी कमेटी का अध्यक्ष नहीं बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि, आज तक पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है, जब संसद के सत्र में इस पर चर्चा की जाएगी तो कांग्रेस अपना मत जरूर रखेगी.

ये भी पढ़ें: Haryana Congress factionalism: हरियाणा कांग्रेस में नहीं थम रही गुटबाजी, फतेहाबाद में पर्यवेक्षक के सामने सैलजा गुट ने किया शक्ति प्रदर्शन

हरियाणा में सीएम पद को लेकर कांग्रेस में विवाद

करनाल: सभी पार्टियों ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है. सभी पार्टियों के बड़े नेता अब जनता के बीच में जाकर उनसे रूबरू हो रहे हैं. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा आज करनाल में असंध से विधायक शमशेर सिंह जोगी के आवास पर करनाल पहुंचीं, वहां पर उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने अपने कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं को भी लपेटे में लिया.

हरियाणा में कांग्रेस पद पर सियासत: करनाल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि मैं मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार हूं इस पर कुमारी सैलजा ने बोलते हुए कहा कि किसी के कहने से कोई भी सीएम पद का दावेदार नहीं हो सकता. सीएम पद के लिए हाई कमान ही निर्णय करें कि कौन मुख्यमंत्री होगा. कुमारी सैलजा ने कहा कि, कुछ नेता ऐसे हैं जो अपने आप को सब कुछ मानते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए सभी को अपने स्तर पर पार्टी के लिए काम करना चाहिए. वहीं, रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी के एक गुट होने के सावल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं खड़े हुए हम अपने कार्यकर्ताओं के लिए और पार्टी के लिए खड़े हुए हैं. क्योंकि एक व्यक्ति ही अपने आप को कांग्रेस पार्टी मानता है और दूसरे कार्यकर्ता जो जमीन स्तर पर पार्टी के लिए काम करते हैं, उनकी कोई कदर नहीं है. इसलिए हम चाहते हैं कि ऐसे लोगों की भी पार्टी में कदर हो जो धरातल पर रहकर कांग्रेस पार्टी के लिए सच में कम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Karnal News: हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी के बीच नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा बड़ा बयान, खुद को बताया सीएम पद का प्रबल दावेदार

कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट मामले में जांच की मांग: उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक के द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की गई थी, जिसमें काफी विवाद हुआ इसके ऊपर उन्होंने बोलते हुए कहा कि पर्यवेक्षक को निष्पक्ष तरीके से ऐसे भी कार्यकर्ताओं की बात सुननी चाहिए. पार्टी में ज्यादातर एक नेता के समर्थन पहुंच रहे थे जो हमारे समर्थन को अंदर नहीं जाने दे रहे थे. उन्होंने कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की गई. इसलिए हम चाहते हैं कि उनकी भी जांच हो, किन लोगों ने उनके साथ मारपीट की और क्यों की.

वन नेशन वन इलेक्शन पर कुमारी सैलजा की प्रतिक्रिया: वन नेशन वन इलेक्शन के ऊपर कुमारी सैलजा ने हुए कहा कि सरकार इसको लेकर आई है, जिसकी एक कमेटी भी बनाई गई है. इसके अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति हैं, पूर्व राष्ट्रपति को ऐसी कमेटी का अध्यक्ष नहीं बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि, आज तक पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है, जब संसद के सत्र में इस पर चर्चा की जाएगी तो कांग्रेस अपना मत जरूर रखेगी.

ये भी पढ़ें: Haryana Congress factionalism: हरियाणा कांग्रेस में नहीं थम रही गुटबाजी, फतेहाबाद में पर्यवेक्षक के सामने सैलजा गुट ने किया शक्ति प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.