करनाल: हरियाणा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कई जिलों में कार्यक्रम है. केंद्रीय मंत्री का पहला कार्यक्रम सोनीपत में है. उसके बाद 3:00 बजे के करीब नितिन गडकरी का कार्यक्रम करनाल में है, जहां पर वह भारत माला प्रोजेक्ट के तहत रिंग रोड की आधारशिला रखेंगे. केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी शिरकत करेंगे. केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम मनोहर लाल जनशताब्दी एक्स्प्रेस से चंडीगढ़ से सोनीपत के लिए रवाना हुए.
'ट्रेन से सफर करना सुखद': ट्रेन से सफर करने के दौरान करनाल में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ट्रेन से सफर करना काफी सुखद होता है. हवाई मार्ग पर सड़क मार्ग से काफी बेहतर रेल मार्ग से यात्रा करना होता है. रेल में यात्रा करने के दौरान आमजन से भी बात करने का मौका मिलता है और उनकी समस्याओं का पता चलता है.
हरियाणा को करोड़ों की सौगात देंगे केंद्रीय मंत्री: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करीब 3800 करोड़ रुपये की 3 बड़ी सड़क परियोजनाओं का तोहफा देंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सुबह 11 बजे सोनीपत में दिल्ली से पानीपत तक आठ लेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11 फ्लाई ओवरों का लोकार्पण करेंगे. यह परियोजना 24 किलोमीटर लंबी और इस पर कुल लागत करीब 900 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: करनाल में अभद्र व्यवहार पर CM का एक्शन, सदर एसएचओ सस्पेंड, सिटी SHO सहित दो का तबादला, जानें पूरा मामला
ग्रीन फील्ड 6 लेन रिंग रोड का शिलान्यास करेंगे नितिन गडकरी: दोपहर 3.30 बजे करनाल जिले के गांव कुटैल में नितिन गडकरी करनाल ग्रीन फील्ड 6 लेन रिंग रोड परियोजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. यह परियोजना कुल 35 किलोमीटर लंबी है और इस पर करीब 1700 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसी तरह शाम 5.30 बजे केंद्रीय मंत्री अंबाला जिले के गांव जंडली में अंबाला ग्रीन फील्ड सिक्स लेन रिंग रोड परियोजना के निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे. इस परियोजना की कुल लंबाई 23 किलोमीटर है और इस पर कुल 1100 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
करनाल में रिंग रोड बनने से ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगा निजात: आपको बता दें कि करनाल में रिंग रोड बनाने की बात पिछले काफी समय से चल रही थी, जिसके लिए जगह की पैमाइश भी हो चुकी है. आज केंद्रीय मंत्री किसकी नींव रखने जा रहे हैं. इस रिंग रोड के चलते करनाल यातायात कम हो जाएगा जिसके चलते जीटी रोड पर जाम जैसी समस्या से निजात मिल पाएगा.