करनाल: हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजे (haryana civic election results) घोषित हो चुके हैं. नगर पालिका और नगर परिषद के चेयरमैन पद की 46 सीटों में से बीजेपी को 22 सीट मिली हैं. 3 सीट पर जेजेपी, 1 सीट पर आम आदमी पार्टी, एक सीट पर इनेलो और 19 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. बड़ी बात ये रही कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गृह जिले में चार नगर पालिकाओं में से बीजेपी का एक ही चेयरमैन उम्मीदवार जीता है. वो भी 31 वोटों के मामूली अंतर से.
घरौंडा नगर पालिका (gharaunda municipality result) में बीजेपी चेयरमैन उम्मीदवार हैप्पी गुप्ता को 5108 वोट मिले. दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार रहे. जिन्हें 5077 वोट मिले. करनाल में चार में से यही एक नगर पालिका है जिसमें बीजेपी को जीत मिली है. बीजेपी चेयरमैन उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से मजह 31 वोटों मामूली अंतर से जीता है.
असंध नगर पालिका (assandh municipality result) में बीजेपी चेयरमैन पद के उम्मीदवार कमलजीत सिंह लाडी को कुल 3855 वोट मिले. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार सतीश कटारिया को 4408 वोट मिले. निर्दलीय उम्मीदवार सतीश ने 553 वोटों से जीत दर्ज की. बता दें कि सतीश कटारिया कांग्रेस नेता जिले राम शर्मा के समर्थित उम्मीदवार हैं.
इसके अलावा तरावड़ी नगर पालिका (tarawari municipality result) से चेयरमैन पद के लिए वीरेंद्र कुमार उर्फ बिल्ला आजाद 538 वोटों से विजय हुए. वीरेंद्र उर्फ बिल्ला को 7059 वोट मिले. वहीं बीजेपी चेयरमैन पद उम्मीदवार राजीव नारंग को 6521 वोट मिले.
निसिंग नगर पालिका चुनाव (nissing municipality result) में आजाद उम्मीदवार रोमी सिंगला चेयरमैन बने हैं. यहां पर बीजेपी ने अपना उमीदवार नहीं उतारा था. मुख्यमंत्री के गृह जिले में बीजेपी की इतनी बड़ी हार से पार्टी को आने वाले समय में बड़ा डेंट लग सकता है.