करनाल: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर रविवार को सेक्टर-12 स्थित योगा मैदान में बाबा साहेब की 130वीं जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे. उन्होंने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.
इस दौरान शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने अपनी ईश्वरीय ताकत से जुल्म और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाकर लोगों के जीवन को बदला है. जिसके कारण आज देश प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: झज्जर में अंबेडकर जयंती के मौके पर काटा गया 130 किलो का केक
इसके बाद मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बढ़ते कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर पत्रकारों के सवाल के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि हम लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं है लेकिन प्रदेश की जनता को अब ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है ताकि वो कोरोना की चपेट में ना आए. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ समाज का भी कर्तव्य बनता है कि वो पूरा सहयोग करे और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करे.