करनाल: हरियाणा में मंगलवार को फल-सब्जियों के दाम (Fruits and Vegetables Price in Haryana) जारी हो गए हैं. प्रदेश में हरी सब्जियों की कीमत में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सब्जियों की महंगाई से थोड़ी-बहुत राहत जरूर मिली है. आलू प्याज, टमाटर के दाम में फिलहाल सामान्य हैं जबकि मटर, शिमला मिर्च, मशरूम, मिर्च, नीबू और भिंडी के दाम तो आसमान पर हैं.
सब्जियों के दामों में तेजी आने से आम आदमी की रसोई का बजट एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गया (vegetable price in haryana) है. वहीं दूसरी ओर फलों के दाम में भी कोई खास कमी देखने को नहीं मिल है, लेकिन उम्मीद है कि जैसे-जैसे मंडियों में फल पहुंचने लगेंगे फलों के दाम भी कम होने लगेंगे. फिलहाल इन दिनों मंडियों में फल-सब्जियों की आवक में सुधार हो रहा है. लोकल सब्जियों के मंडी पहुंचने से और बाकी राज्यों से आवक पूर्ति होने से आम आदमी को हल्की राहत जरूर मिली है, लेकिन मांग अधिक होने के कारण दाम अभी उतने नहीं घटे हैं जितने होने चाहिए.
हरियाणा की मंडियों में आलू, गोभी जैसी सब्जियां जो पहले 40 से 50 रुपये प्रति किलो बिक रही थी वो अब 15 रुपये से 25 रुपये प्रति किलो बिक रही (vegetable price in haryana) हैं. कुछ वक्त पहले लोगों की थालियों से गायब होने वाला टमाटर अब 30 रुपये प्रति किलो बिक (Tomato Price In Haryana) रहा है. ऐसे ही प्याज और खीरा भी 25-30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. जानें मंगलवार को क्या रहे हरियाणा में सब्जियों के दाम.
सब्जी | दाम (प्रति किलोग्राम) |
मटर | 60 रुपये |
गाजर | 30 रुपये |
आलू | 15 रुपये |
टमाटर | 35 रुपये |
गोभी | 25 रुपये |
बन्द गोभी | 30 रुपये |
प्याज | 20 रुपये |
खीरा | 20 रुपये |
पॉलीहाउस खीरा | 35 रुपये |
पालक | 10 रुपये |
धनिया | 20 रुपये |
मेथी | 20 रुपये |
नींबू | 200 रुपये |
शिमला मिर्च | 60 रुपये |
मूली | 50 रुपये |
अदरक | 60 रुपये |
फ्रांस बीन | 60 रुपये |
मशरूम | 150 रुपये |
हरी मिर्च | 90 रुपये |
भिंडी | 70 रुपये |
पुदीना | 30 रुपये |
चुकंदर | 20 रुपये |
चपन कदु | 20 रुपये |
लौकी | 40 रुपये |
कद्दू | 20 रुपये |
तोरई | 70 रुपये |
ककड़ी | 40 रुपये |
बैंगन | 25 रुपये |
लहसुन | 60 रुपये |
करेला | 60 रुपये |
कोरोना के इस दौर फलों की मांग भी ठीक-ठाक बनी हुई है. सर्दियों के इस मौसम में अमरूद काफी पसंद किया जा रहा है जो कि स्वाभाविक है. क्योंकि सीजनल फल जो ठहरा. इसके साथ ही केला, सेब, संतरा समेत तमाम फलों की बिक्री काफी हो रही है. हरियाणा में फलों की कीमत (Fruits Price in Haryana) भी रोजाना बदल रही है. ताजा जारी कीमतों के मुताबिक हरियाणा में केला 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. वहीं सेब आज 120 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है. चलिए जानते हैं आज क्या हैं हरियाणा में फलों की कीमत.
फल | दाम |
केला | 50 |
सेब | 120 |
अनार | 120 |
अमरूद | 30 |
संतरा | 60 |
अंगूर | 90 |
मौसंबी | 50 |
नारियल पानी | 50 |
तरबूज | 50 |
काले अंगूर | 80 |
खरबूजा | 50 |
वहीं खुदरा बाजार में दाल, चावल जैसी जरूरत की चीजों के भी भाव बढ़ गए है, लेकिन आम आदमी की आर्थिक स्थिति के मुताबिक राशन काफी मंहगा है. कारोबारियों का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में दालों के दामों में और उछाल (Pulses Price in Haryana) होने वाला है. जो आम आदमी की चिंता का विषय हो सकता है.
बता दें कि मंडियों में फल-सब्जियों की आवक में सुधार आ चुका है, लेकिन मांग अधिक होने के कारण दाम अभी उतने नहीं घटे हैं जितने होने चाहिए. हालांकि, लोकल सब्जियों के मंडी पहुंचने से और बाकी राज्यों से आवक पूर्ति होने से आम आदमी को राहत जरूर मिली है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BHarat APP