करनाल: सीआईए वन पुलिस टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अमेरिका भेजने का झांसा देकर 40 लाख रुपये की ठगी की थी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी करनाल सदर पुलिस थाना में दर्ज एक मामले में 2021 में भगोड़ा घोषित है. इस मामले में आरोपी अभी तक फरार चल रहा था. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है.
जानकारी के अनुसार करनाल सीआईए वन पुलिस टीम के उप निरीक्षक श्याम सुंदर के नेतृत्व में टीम ने आरोपी गौरव को दिल्ली से धर दबोचा. गौरव खेंची करनाल के गांव बल्डी की गुरुद्वारा कॉलोनी का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है. आरोपी गौरव को आज अदालत में पेश कर के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पढ़ें : अमेरिका भेजने का वादा करके युवक को भेज दिया केन्या, 23 लाख रुपये ठगे, करनाल से 2 आरोपी गिरफ्तार
शिकायतकर्ता सुरेंद्र सिंह निवासी ब्राह्मण माजरा जिला करनाल ने दिसंबर 2022 में करनाल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत देकर करनाल में विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करने का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने अपनी शिकायत में करनाल के डाबरथला निवासी बलबीर, पानीपत निवासी गौरव खांची, देव, चरण सिंह, राहुल व रोहित दियोल पर ठगी करने का आरोप लगाया था.
रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने उनके बेटे युवराज को अमेरिका भेजने के नाम पर धोखाधड़ी से 40 लाख रुपये ठग लिए थे. आरोपियों ने युवराज को अमेरिका भेजने की बजाय अलग-अलग देशों दुबई, बहरीन, टर्की, सरबिया, सुबोतिका, हंगरी, रोमानिया, ऑस्ट्रिया, जर्मनी व फ्रांस आदि देशों में घुमाकर वापस भारत लाने व रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था.
पढ़ें : हरियाणा में कबूतरबाजी पर लगेगी लगाम, गृह मंत्री के निर्देश पर 3 सदस्यीय SIT का गठन
शिकायतकर्ता ने बताया कि बेटे के वापस भारत आने के बाद उन्होंने आरोपियों पर दबाव बनाया, जिसके कारण आरोपियों ने इक्कीस लाख रुपये वापस लौटा दिए थे. लेकिन शेष रुपये लौटाने से इनकार कर दिया. इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ 27 दिसंबर 2022 को धारा 406, 420, 506 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि करनाल में धोखाधड़ी के इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.