ETV Bharat / state

Karnal Crime News: करनाल पुलिस ने लूट गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार - करनाल ताजा समाचार

पिस्तौल के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार (robbery gang member arrested in karnal) किया है. चारों ने पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे किए हैं.

Karnal Crime News
Karnal Crime News
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 6:39 PM IST

करनाल: पिस्तौल के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार (robbery gang member arrested in karnal) किया है. दरअसल संजीव कुमार नाम के शख्स ने 13 मई 2022 को पुलिस को शिकायत दी थी कि वो हर रोज की तरफ ही लिबर्टी में काम करने के लिए जा रहा था. सुबह के समय करीब 7.30 बजे जब वो नहर पुल शुगर मील के पास पंहुचा. तो उसी समय सामने से एक लड़के ने हाथ देकर उसकी बाइक रुकवाई.

इतने में ही सामने से दो लड़के आए और उनकी कनपटी पर बंदूक रख दी. दो ने संजीव के पेट पर चाकू रख दिया और संजीव का पर्स, मोबाइल फोन और उसकी अपाचे बाइक छीनकर फरार हो गए. इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. तफ्तीश के दौरान जांच में खुलासा हुआ कि इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मुजफ्फरनगर जेल उत्तर प्रदेश में बंद है. जिसके बाद चारों आरोपी कलीम, वाहिद, मुकर्रम और शाकिर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया.

चारों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया. आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई और वारदात में इस्तेमाल चाकू और छीनी गई बाइक को बरामद किया गया. जांच में ये भी खुलासा हुआ कि आरोपी नशा करने के आदी और अय्याशी करने के शौकीन हैं. जिसके लिए वो छीनाझपटी व लूटपाट जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम देते हैं. आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने दिनांक 16.05.2022 को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक बाइक लूटी थी. पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने पुलिस पर गोली चला दी थी. आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में एक आरोपी वाहिद को गोली लगी थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था, बाकि तीन आरोपियों को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार किया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

करनाल: पिस्तौल के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार (robbery gang member arrested in karnal) किया है. दरअसल संजीव कुमार नाम के शख्स ने 13 मई 2022 को पुलिस को शिकायत दी थी कि वो हर रोज की तरफ ही लिबर्टी में काम करने के लिए जा रहा था. सुबह के समय करीब 7.30 बजे जब वो नहर पुल शुगर मील के पास पंहुचा. तो उसी समय सामने से एक लड़के ने हाथ देकर उसकी बाइक रुकवाई.

इतने में ही सामने से दो लड़के आए और उनकी कनपटी पर बंदूक रख दी. दो ने संजीव के पेट पर चाकू रख दिया और संजीव का पर्स, मोबाइल फोन और उसकी अपाचे बाइक छीनकर फरार हो गए. इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. तफ्तीश के दौरान जांच में खुलासा हुआ कि इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मुजफ्फरनगर जेल उत्तर प्रदेश में बंद है. जिसके बाद चारों आरोपी कलीम, वाहिद, मुकर्रम और शाकिर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया.

चारों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया. आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई और वारदात में इस्तेमाल चाकू और छीनी गई बाइक को बरामद किया गया. जांच में ये भी खुलासा हुआ कि आरोपी नशा करने के आदी और अय्याशी करने के शौकीन हैं. जिसके लिए वो छीनाझपटी व लूटपाट जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम देते हैं. आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने दिनांक 16.05.2022 को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक बाइक लूटी थी. पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने पुलिस पर गोली चला दी थी. आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में एक आरोपी वाहिद को गोली लगी थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था, बाकि तीन आरोपियों को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार किया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.