करनाल: पिछले कुछ दिनों से करनाल के असंध कस्बा और आसपास के क्षेत्र में लूट का एक गिरोह सक्रिय था, जो आने-जाने वालों के साथ हथियार के बल पर मारपीट करके लूट और छीना झपटी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. जिससे राहगीरों में दहशत का माहौल था. इस गिरोह के 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने वारदातों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित स्थान खिजराबाद रोड से कैथल रोड की तरफ असंध सड़क पर घेराबंदी करके कार में सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दो आरोपी करनाल असंध और दो सफीदों जिला जींद से हैं.
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरीया ने बताया कि आरोपियों द्वारा करनाल, जींद और कैथल में लूट की 11 वारदातों को अंजाम दिया गया है. पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से तीन धारदार हथियार और वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी बरामद की है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी सचिन के खिलाफ पहले भी लूट और चोरी के 5 मामले दर्ज है और आरोपी मनदीप के खिलाफ भी लूट का एक मामला कैथल जिले में दर्ज है. आज सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल की जाएगी. साथ ही उनके कब्जे से वारदात के संबंध में पूछताछ कर बरामदगी की जाएगी.
ये भी पढ़िए: पंचकूला: छोटा त्रिलोकपुर आश्रम में दो नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म, बाबा की तलाश में जुटी पुलिस
बता दें कि पकड़े गए आरोपी पिछले कुछ दिनों से करनाल के असंध और आसपास के क्षेत्र में लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. ये आरोपी पहले हथियार के बल पर लोगों के साथ मारपीट करके लूट और छीना झपटी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. जिससे राहगीरों में दहशत का माहौल था. इस गिरोह के 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.