करनाल: हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी शैलजा गुरुवार को करनाल में शमशेर गोगी कांग्रेस विधायक के आवास पर पहुंचीं, जहां पर उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में काफी अच्छी रही है. भारत जोड़ो यात्रा को करनाल में भी लोगों का अच्छा समर्थन मिला. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अंतिम पड़ाव में चल रही है जो 30 जनवरी को कश्मीर के लाल चौक पर जाकर खत्म होगी. वहां पर राहुल गांधी तिरंगा फहरा कर इसका समापन करेंगे.
उन्होंने कहा कि, आज से हमारा एक नया अभियान शुरू हो रहा है. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान आज से ही शुरू हो रहा है यह पूरे भारत का अभियान है, जो राहुल गांधी के द्वारा शुरू किया गया है. इसमें हम हर घर, हर व्यक्ति के पास जाएंगे और इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे. यह अभियान पूरे 2 महीने पूरे भारत में चलेगा. वहीं, आने वाले समय में हरियाणा में प्रियंका गांधी की एक रैली होगी जो सिर्फ महिलाओं की रैली होगी.
वहीं, मुख्यमंत्री के द्वारा राहुल गांधी को जमूरा और पप्पू कहने पर कुमारी शैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री को खुद अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए और फिर दूसरों के ऊपर कुछ कटाक्ष करने चाहिए. उन्होंने कहा कि, जो व्यक्ति दूसरों के ऊपर एक उंगली उठाता है. उस इंसान के ऊपर 4 उंगलियां उठ रही हैं, उसको वह भी देखना चाहिए. ऐसे व्यक्ति को इस तरीके की भाषा शोभा नहीं देती.
हरियाणा में गन्ने के रेट को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि गन्ने के रेट में 10 रुपये की बढ़ोतरी करना ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. इस सरकार से हर वर्ग परेशान है. चाहे वह किसान वर्ग हो, युवा वर्ग हो या फिर कर्मचारी वर्ग हर कोई इनसे परेशान है. ऐसे में सरकार को शर्म आनी चाहिए कि 10 रुपये की बढ़ोतरी से किसानों को कितना फायदा होगा. वहीं, पिहोवा वाली घटना (महिला के साथ अभद्रता) के ऊपर उन्होंने कहा बीजेपी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में जो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, उस सरकार में मंत्री बेटियों की इज्जत के ऊपर हाथ डाल रहे हैं. ऐसे लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में छात्राओं के यौन उत्पीड़न मामले में कुमारी शैलजा ने कहा कि, मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में ही इतने बड़े-बड़े कांड हो रहे हैं. चाहे वह भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने के मामले हो या फिर बेटियों के यौन उत्पीड़न के मामले हो. हम चाहते हैं कि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज वाले मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए जो आरोपी है उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. तभी हमारी बेटियां हमारे प्रदेश में सुरक्षित रह सकती हैं.
वहीं, बीजेपी सरकार को कुमारी शैलजा द्वारा भ्रष्ट जुमला पार्टी की उपाधि दी गई. उन्होंने कहा कि इनसे पहले किसी को नहीं पता था कि जुमला क्या होता है. राजनीति में सबसे पहले यह शब्द बीजेपी पार्टी की तरफ से प्रयोग किया गया. क्योंकि इनके पार्टी खुद जुमलों की पार्टी. चाहे वह आप लोगों को 15 लाख रुपये देने का जुमला हो या फिर प्रदेश या देश में विकास कार्य करवाने वाली बात हो उन्होंने सिर्फ जुमले ही दिखाए हैं.
इसके अलावा कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी ने कहा कि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में जो छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला आया है, उसकी रिपोर्ट 15 दिन के अंदर देनी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, जो जांच में आएगी उस आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उनसे सवाल किया गया कि छात्राओं के ऊपर खारिज करने का दबाव बनाया जा रहा है इस पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि अभी ऐसी कोई बात हमारे सामने नहीं आई है. अगर छात्राएं हमारे सामने ऐसी बात रखती हैं तो जो दबाव बना रहे हैं उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.