करनाल: हरियाणा के करनाल के राष्ट्रीय राजमार्ग पर दहागांव के पास आज सुबह करीब 4:00 बजे एक डबल डेकर एसी बस में आग लग गई. गनीमत यह रही कि आग लगते ही सभी सवारियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया. यह हादसा उस समय हुआ जब डबल डेकर बस दिल्ली से जम्मू की तरफ जा रही थी इसी बीच करनाल में दहागांव के पास बस का टायर फट गया, जिसके बाद डबल डेकर एस बस में आग लग गई. देखते ही देखते आग कुछ ही मिनटों में पूरी बस में फैल गई. मौके पर दमकल विभाग को फोन किया गया, जिन्होंने पहुंच कर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन उस समय तक बस पूरी जलकर राख हो चुकी थी.
करनाल में डबल डेकर एसी बस में लगी भीषण आग: जानकारी के अनुसार डबल डेकर बस दिल्ली से जम्मू की तरफ जा रही थी, जिसमें 35 सवारियां सवार थी. बस की स्पीड काफी ज्यादा थी जिसके चलते बस का टायर किसी कारणवश फट गया और टायर के फटने से एसी में आग लग गई. बताया जा रहा है कि जब टायर फटा तो कुछ टायर में चिंगारियां उठने लगी, जिससे बस की ऐसी में आग लग गई.
बाल-बाल बची यात्रियों की जान: बस में जैसे ही आग लगी सवारियों में अफरा तफरी मच गई और आग लगती देख चालक ने बस को साइड में लगा कर रोक दिया. लेकिन, चालक व परिचालक सूझबूझ का परिचय दिखाते हुए कोई भी बड़ा हादसा होने से पहले सभी सवारियों को सुरक्षित बस से नीचे उतार दिया. चालक व परिचालक की तरफ से दमकल विभाग के कर्मचारियों को फोन किया गया जिसमें दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बस में से सवारियों को तो सुरक्षित निकाल लिया गया. लेकिन, यात्रियों का सामान भी जलकर राख हो गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
बस में सवार दर्शन सिंह ने बताया कि वह दिल्ली से जम्मू जा रहे थे और वह जम्मू के ही रहने वाले हैं. अचानक बस का टायर फटने से आग लग गई, जिसके चलते सभी यात्री एकदम से घबरा गए और डर के मारे सभी सवारी चिल्लाने लगे. गनीमत यह रही कि, किसी भी सवारी को कोई नुकसान होने से पहले ही बस से उतार लिया गया.
क्या कहते हैं मधुबन थाना प्रभारी?: मधुबन थाना प्रभारी तरसेम ने बताया कि पुलिस को बस में आग लगने की सूचना मिली थी घटना की सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उस समय फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही थी. हालांकि सभी सवारी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था लेकिन, उनका सम्मान जलकर राख हो गया. सभी सवारियों को दूसरा वाहन करके सुरक्षित करनाल से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Bus Accident in Himachal: मंडी जिले के करसोग में खाई में गिरी HRTC की बस, 47 यात्री थे सवार