ETV Bharat / state

फसल के लिए गेट पास ना मिलने पर किसानों ने मार्केट कमेटी ऑफिस के बाहर उतारा गेहूं - करनाल किसान प्रदर्शन गेहूं खरीद गेट पास

करनाल अनाज मंडी में किसानों का गेहूं की फसल का गेट पास नहीं कटने के विरोध में किसानों ने मार्केट कमेटी ऑफिस में प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने मार्केट कमेटी ऑफिस में ही गेहूं को उतार दिया.

farmers protest for not getting gate pass in Karnal
करनाल किसान प्रदर्शन गेहूं गेट पास
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 8:38 PM IST

करनाल: हरियाणा में गेहूं की खरीद का आज दूसरा दिन है. करनाल की नई अनाज मंडी में दो किसान अपने गेहूं की फसल लेकर पहुंचे, लेकिन प्रशासन के लोगों के द्वारा उनका गेट पास नहीं काटा गया. जिसमें उनको कहा गया कि आपको मैसेज नहीं किया गया और ना ही शेड्यूल में आपका नाम है. इसलिए आपका गेट पास नहीं काटा जाएगा और आप अपने गेहूं को वापस लेकर जाएं.

ये भी पढ़ें: इंद्री: मंडी में गेहूं लेकर पहुंचे किसान, फसल की खरीद ना होने से किसानों में रोष

इसके बाद मौके पर भारतीय किसान यूनियन के लोग पहुंच गए और उस किसान की गेहूं से भरी हुई ट्रॉली अनाज मंडी की मार्केट कमेटी में लेकर पहुंचे और मार्केट कमेटी के ऑफिस में गेहूं को उतार दिया.

फसल के लिए गेट पास ना मिलने पर किसानों ने मार्केट कमेटी ऑफिस के बाहर उतारा गेहूं

एडीसी ने मौके पर पहुंचकर की मामले की सुनवाई

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर एडीसी बीना हुड्डा पहुंची. वहां उन्होंने कहा कि हमें किसानों की समस्या के बारे में पता चला है. इसलिए मैं मौके पर आई हूं. इन किसानों का कोई समाधान जरूर किया जाएगा और मैंने यहां के अधिकारी को बोल दिया है कि वो इनका गेट पास मैनुअल काट के दे देंगे, लेकिन जब एडीसी वहां से चली गई. तो वहां के अधिकारियों ने किसानों से बात नहीं की. जिसके बाद किसानों ने गुस्से में आकर गेहूं मार्केट कमेटी के बाहर ही उतार दिया.

ये भी पढ़ें:फसल खरीद: गोहाना अनाज मंडी में पहुंचा केवल एक किसान

किसान नेता गुरदीप का कहना है कि दोनों किसान सुबह 9:00 बजे से गेट के बाहर खड़े हैं और अधिकारियों के द्वारा इनको बोला गया कि आपका मैसेज नहीं आया, इसलिए आप अपनी गेहूं को वापस ले जाएं.

किसानों ने दी अनाज मंडी प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने कहा कि किसान अगर मैसेज का इंतजार करता रहेगा तो वो अपनी फसल को काट नहीं सकता और जिस तेजी से हवा चल रही है. आग लगने का भी खतरा रहता है. इसलिए हमने प्रशासन से अपील की, लेकिन ने प्रशासन हमारी नहीं सुनी इसलिए हमने मार्केट कमेटी में गेहूं को उतार दिया. अगर समय रहते किसानों का कोई समाधान नहीं किया गया. तो कल से करनाल के अनाज मंडी में प्रदर्शन किया जाएगा. उनकी मांग ये है कि जो किसान का गेट पास काटा जाता है. वो मैनुअल तरीके से काटा जाए.

ये भी पढ़ें: आज गेहूं की सरकारी खरीद का दूसरा दिन, शाहबाद मंडी में पहले दिन हुई 80 क्विंटल खरीद

करनाल: हरियाणा में गेहूं की खरीद का आज दूसरा दिन है. करनाल की नई अनाज मंडी में दो किसान अपने गेहूं की फसल लेकर पहुंचे, लेकिन प्रशासन के लोगों के द्वारा उनका गेट पास नहीं काटा गया. जिसमें उनको कहा गया कि आपको मैसेज नहीं किया गया और ना ही शेड्यूल में आपका नाम है. इसलिए आपका गेट पास नहीं काटा जाएगा और आप अपने गेहूं को वापस लेकर जाएं.

ये भी पढ़ें: इंद्री: मंडी में गेहूं लेकर पहुंचे किसान, फसल की खरीद ना होने से किसानों में रोष

इसके बाद मौके पर भारतीय किसान यूनियन के लोग पहुंच गए और उस किसान की गेहूं से भरी हुई ट्रॉली अनाज मंडी की मार्केट कमेटी में लेकर पहुंचे और मार्केट कमेटी के ऑफिस में गेहूं को उतार दिया.

फसल के लिए गेट पास ना मिलने पर किसानों ने मार्केट कमेटी ऑफिस के बाहर उतारा गेहूं

एडीसी ने मौके पर पहुंचकर की मामले की सुनवाई

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर एडीसी बीना हुड्डा पहुंची. वहां उन्होंने कहा कि हमें किसानों की समस्या के बारे में पता चला है. इसलिए मैं मौके पर आई हूं. इन किसानों का कोई समाधान जरूर किया जाएगा और मैंने यहां के अधिकारी को बोल दिया है कि वो इनका गेट पास मैनुअल काट के दे देंगे, लेकिन जब एडीसी वहां से चली गई. तो वहां के अधिकारियों ने किसानों से बात नहीं की. जिसके बाद किसानों ने गुस्से में आकर गेहूं मार्केट कमेटी के बाहर ही उतार दिया.

ये भी पढ़ें:फसल खरीद: गोहाना अनाज मंडी में पहुंचा केवल एक किसान

किसान नेता गुरदीप का कहना है कि दोनों किसान सुबह 9:00 बजे से गेट के बाहर खड़े हैं और अधिकारियों के द्वारा इनको बोला गया कि आपका मैसेज नहीं आया, इसलिए आप अपनी गेहूं को वापस ले जाएं.

किसानों ने दी अनाज मंडी प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने कहा कि किसान अगर मैसेज का इंतजार करता रहेगा तो वो अपनी फसल को काट नहीं सकता और जिस तेजी से हवा चल रही है. आग लगने का भी खतरा रहता है. इसलिए हमने प्रशासन से अपील की, लेकिन ने प्रशासन हमारी नहीं सुनी इसलिए हमने मार्केट कमेटी में गेहूं को उतार दिया. अगर समय रहते किसानों का कोई समाधान नहीं किया गया. तो कल से करनाल के अनाज मंडी में प्रदर्शन किया जाएगा. उनकी मांग ये है कि जो किसान का गेट पास काटा जाता है. वो मैनुअल तरीके से काटा जाए.

ये भी पढ़ें: आज गेहूं की सरकारी खरीद का दूसरा दिन, शाहबाद मंडी में पहले दिन हुई 80 क्विंटल खरीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.