करनाल: तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर किसान संगठन ने हरियाणा में बीजेपी नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. करनाल में किसान संगठनों की तरफ से बीजेपी कार्यक्रम का विरोध किया जा रहा है. किसानों ने करनाल टोल प्लाजा पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ को काले झंडे दिखाकर का विरोध किया. बताया जा रहा है कि कुछ किसानों ने इस दौरान ओपी धनखड़ की गाड़ी पर डंडे बरसाए.
आपको बता दें कि किसानों पहले ही बीजेपी के इस कार्यक्रम का विरोध करने की चेतावनी दी थी. वहीं किसानों के आह्वान के बाद जिला उपायुक्त निशांत कुमार ने भी आश्वासन दिया था कि किसान नेताओं से बात करके उन्हें समझाने का प्रयास किया जाएगा. अगर कोई कानून व्यवस्था का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं किसानों का शहर के प्रेम प्लाजा होटल मेंभी विरोध जारी है. करनाल आज सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भाजपा की हाई प्रोफाइल बैठक चल रही है. उधर शहर के सभी मुख्य रास्तों पर पुलिस ने बड़े ट्रक और ट्राले खड़े करके आवाजाही बंद कर दी है. आम जनता भी प्रशासन की ऐसी व्यवस्था से खासा नराज दिखाई दे रहे है.
ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा के निशाने पर मनोहर सरकार, बिजली और पानी के मुद्दे पर लिया आड़े हाथों
बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को करनाल में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी (Karnal BJP meeting) की एक अहम बैठक हो रही है. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ समेत कई नेता शामिल हुए हैं. बैठक में प्रदेश की 90 विधानसभाओं के बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक हिस्सा लेंगे.
ये पढ़ें- हिसार में किसानों का विरोध देख उल्टे पांव लौटे डिप्टी स्पीकर, किसान भी पीछे-पीछे दौड़े