करनाल: घरौंडा से बीजेपी विधायक हरविंदर कल्याण का बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसानों ने घेराव कर लिया. विधायक अपनी गाड़ी से गुजर रहे थे कि किसानों के एक जत्थे ने गाड़ी को चारो ओर से घेर लिया और उसके बाद नारेबाजी शुरू कर दी.
करीब दस मिनट बाद विधायक हरविंदर कल्याणा को टोल से जाने दिया. गौरतलब है कि किसान सरकार से आक्रोशित होकर पूरे भारत में टोल फ्री करने के लिए टोल पर बैठे हुए हैं. उसी दौरान विधायक आते हैं और उनकी गाड़ी का घेराव किसानों द्वारा किया जाता है.
ये भी पढे़ं- करनाल: किसानों ने करवाया टोल फ्री, हाईवे पर ही शुरू किया धरना
गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में बीते कई दिनों से किसान आंदोलन जारी है. किसानों ने दिल्ली के सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर धरना दिया हुआ है. किसानों का साफ कहना है कि जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती, तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा. हालांकि सरकार ने कानून में संशोधन का प्रस्ताव किसानों को दिया था, जिसे किसान नेता खारिज कर चुके हैं.