करनाल: गन्ना किसानों ने करनाल की सरकारी शुगर मिल में किसान महापंचायत का आयोजन किया. महापंचायत में प्रदेश के कई जिलों से किसानों ने हिस्सा लिया.
करनाल में गन्ना किसानों की महापंचायत
महापंचायत के बारे में जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रत्न मान ने बताया कि किसानों ने महापंचायत में कई मांगे रखी. किसानों ने गन्ने की कीमत 400 रुपये प्रति किवंटल रखने की मांग की. इसके साथ ही किसानों ने ये भी मांग रखी कि शुगर मिलो तक पहुंचने के लिए किसानों को काफी किराया देना पड़ेता है. ऐसे में किसानों को शुगर मिल तक पहुंचने के लिए किराया भी दिया जाए.
महापंचायत में रखी गई 9 मांगें
रत्न मान ने बताया कि महापंचायत में किसानों ने कुल 9 मांगें रखी. जिसे अब पूरा करवाने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद जिस किसी भी पार्टी की सरकार बनेगी वो ये मांगें उस सरकार तक पहुंचाएंगे और अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़िए: फतेहाबाद में डॉक्टर से मारपीट का मामला, पिटाई के विरोध में डॉक्टर्स ने की हड़ताल
10 अक्टूबर को की थी पंचायत
बता दें कि महापंचायत से पहले भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले गन्ना किसानों ने 10 अक्टूबर को पंचायत का भी आयोजन किया था. जिसके अब ये महापंचायत आयोजित की गई है. किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वो सरकार बनने के बाद बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.