करनाल: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध लगातार जारी है. इसके साथ ही किसान बीजेपी और जेजेपी नेताओं के कार्यक्रमों का भी विरोध कर रहे हैं. जैसे ही किसानों को जानकारी मिली की बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और खेल मंत्री संदीप सिंह करनाल में आयोजित होने वाले ब्लड डोनेशन कैंप में पहुंच रहे हैं तो किसानों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
किसानों के भारी विरोध को देखते हुए खेल मंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का ये कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. ये कार्यक्रम रद्द होने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ कल्पना जैन आराधना मंदिर पहुंचे. जैसे ही किसानों को सूचना मिली कि धनखड़ जैन आराधना मंदिर में माथा टेकने पहुंचे हैं तो किसान विरोध दर्ज कराने मंदिर के बाहर इक्ट्ठा हो गए. जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठियां बरसा दी.
ये भी पढ़िए: सिंघु बॉर्डर पर एक भी रास्ता खोलने को तैयार नहीं किसान, बोले- ये हमारी मजबूरी
लाठीचार्ज से गुस्साए किसानों ने इसके बाद करनाल-इंद्री रोड पर जाम लगा दिया. गुस्साए किसान आजाद ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने हमारे ऊपर डंडे बरसाए इसलिए सभी किसानों में काफी रोष था और उन्होंने गुस्से में ही रोड जाम किया है. हालांकि बाद में प्रशासन के समझाने के बाद लगभग 1 घंटे के बाद किसानों ने रोड जाम खोला.
ये भी पढ़िए: सीएम का विरोध करने पर हिरासत में लिए गए किसान, चढूनी ने किया ये बड़ा ऐलान