करनाल: किसानों की तरफ से 3 दिन के लिए टोल प्लाजा फ्री करने का आह्वान किया गया है. आज करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसानों ने पहुंचकर टोल बन्द करवा दिया और धरने पर बैठ गए हैं. टोल पर किसानों का धरना-प्रदर्शन भी शुरू हो गया है.
किसानों का कहना है कि आगे भी टोल बन्द करवाने के किए यहां डटे रहेगें. कृषि कानून के विरोध में किसानों ने तीन दिन के टोल प्लाजा बंद करने वाला फैसला लिया है. इस दौरान पुलिस बल की भी तैनात की गई है.
ये भी पढ़ें- कैथल में किसानों ने टोल प्लाजा करवाया फ्री
किसानों का कहना है कि आज टोल बन्द करने की शुरुआत कर दी गई है और 3 दिन तक ऐसे ही टोल प्लाजा बन्द रखे जाएंगे. सभी वाहनों को बिना टोल टैक्स दिए फ्री में जाने दिया जा रहा है. टोल काउंटर पर कोई कर्मचारी नहीं बैठा है और टोल प्लाजा पर किसानों ने बैठकर धरना शुरू कर दिया है.