करनाल: जिला प्रशासन द्वारा किसानों को रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेट्स को किसानों ने तोड़ दिया है और दिल्ली की ओर कूच कर गए हैं. करनाल में किसानों के इस जत्थे की अगुवाई भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी कर रहे हैं. इस दौरान गुरनाम सिंह चढूनी ने मीडिया से बातचीत की.
उन्होंने कहा कि दो जिलों की पुलिस तमाम इंतजामों के बाद भी किसानों का कुछ भी नहीं बिगाड़ पाई है. उन्होंने कहा कि जैसे महाभारत के रण में अभिमन्यु को हराने के लिए कौरवों ने चक्रव्यूह की रचना की थी, लेकिन कुछ नहीं बिगाड़ पाए. उसी तरह आज किसानों को हराने के लिए हरियाणा सरकार ने भी अपनी तरह-तरह की चालें चल रही है, लेकिन वो किसानों का कुछ भी नहीं बिगाड़ पाए.
गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि किसानों को पीछे हटाने के लिए प्रशासन ने कौन-कौन से हथकंडे नहीं अपनाए. उन्होंने किसानों के उपर आंसू गैस के गोले छोड़े, ठंडे पानी की बौछारें की और बैरिकेट्स और ट्रक लगाकर सड़कों को जाम किया, लेकिन हरियाणा के बहादुर किसानों ने सबको साइड करते हुए दिल्ली कूच कर रहे हैं.
गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि जबतक किसानों को उनका हक नहीं मिल जाता. तबतक किसान ऐसे ही सड़कों पर प्रदर्शन करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: करनाल: किसानों ने तोड़े बैरिकेड्स, दिल्ली के लिए हुए रवाना