करनाल: करनाल उपायुक्त निशांत कुमार ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 883 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा जिले में कोरोना से आठ मरीजों ने भी दम तोड़ा है. उन्होंने बताया कि राहत की बात ये है कि शुक्रवार को जिले से 621 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है.
उपायुक्त ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 21538 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है. अहम पहलू ये है कि अभी तक लिए गए 314912 में से 285606 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: बेटी को गोद में लिए गिड़गिड़ाती रही मां, आधार कार्ड नहीं था तो डॉक्टरों ने कोरोना सैंपल लेने से किया इंकार
उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 27252 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है. इनमें से 21538 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 256 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. इस प्रकार जिले में कोरोना वायरस के 5458 एक्टिव केस हैं.