करनाल: गलवान घाटी में चीन की नापाक हरकत से पूरे देश में काफी गुस्सा है. देशभर से चीनी सामान के बहिष्कार की मांग जोर पकड़ चुकी है. इस पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कहना है कि चीनी सामान का बहिष्कार करना कोई तरीका नहीं है. चीन का बहिष्कार करने से पहले हमे उन सामानों का विकल्प खोजने की जरूरत है.
करनाल पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज हर कोई चीन का बहिष्कार करने की मांग कर रहा है, लेकिन ये कोई तरीका नहीं है. हम उन चीजों के बिना नहीं रह सकते हैं, जो दूसरे देशों में बनती हैं. बहिष्कार करने से पहले ये जरूरी है कि हम उस सामान का विकल्प तलाश करें. इसके साथ ही उन्होंने मीडियाकर्मियों को भी मेड इंडिया के तहत अपने उपकरण बदलने की नसीहत दे दी.
वहीं सोनीपत शराब घोटाले पर विपक्ष के वार पर पलटवार करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि खरखौदा में शराब घोटाला नहीं बल्कि शराब की चोरी हुई है. अगर सरकार की मंशा जांच की नहीं होती तो दो दिन के अंदर SET का गठन नहीं किया जाता. दुष्यंत ने कहा कि सरकार मामले को दबाना नहीं चाहती है. अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं कि आखिर शराब की इतनी बोतलें चोरी कैसे हुई?
ये भी पढ़िए: 'हरियाणा फ्रेश' के नाम से बाजार में उतरेगा हरियाणा का मिनरल वाटर, सरकार ने लिया फैसला
गौरतलब है कि भारत और चीनी सेना के बीच पिछले हफ्ते गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव बढ़ गया है. इस हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. वहीं चीन के कई सैनिकों के मारे जाने की भी खबर है. हिंसक झड़प के बाद से ही दोनों देशों की बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. जिसे कम करने के लिए दोनों देशों की सेनाओं के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की वार्ता हो रही है. दूसरी तरफ देशभर में चीनी सामान के बहिष्कार की मांग तेज हो गई है.