ETV Bharat / state

चीन सामान के बहिष्कार से पहले विकल्प तलाशने की जरूरत- दुष्यंत चौटाला - दुष्यंत चौटाला सोनीपत शराब घोटाला

देशभर में चीन के बहिष्कार की मांग जोर पकड़ चुकी है. ऐसे में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कहना है कि बहिष्कार से पहले देश को विकल्प तलाशने की जरूरत है.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 2:31 PM IST

करनाल: गलवान घाटी में चीन की नापाक हरकत से पूरे देश में काफी गुस्सा है. देशभर से चीनी सामान के बहिष्कार की मांग जोर पकड़ चुकी है. इस पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कहना है कि चीनी सामान का बहिष्कार करना कोई तरीका नहीं है. चीन का बहिष्कार करने से पहले हमे उन सामानों का विकल्प खोजने की जरूरत है.

करनाल पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज हर कोई चीन का बहिष्कार करने की मांग कर रहा है, लेकिन ये कोई तरीका नहीं है. हम उन चीजों के बिना नहीं रह सकते हैं, जो दूसरे देशों में बनती हैं. बहिष्कार करने से पहले ये जरूरी है कि हम उस सामान का विकल्प तलाश करें. इसके साथ ही उन्होंने मीडियाकर्मियों को भी मेड इंडिया के तहत अपने उपकरण बदलने की नसीहत दे दी.

चीन सामान के बहिष्कार से पहले विकल्प तलाशने की जरूरत- दुष्यंत चौटाला

वहीं सोनीपत शराब घोटाले पर विपक्ष के वार पर पलटवार करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि खरखौदा में शराब घोटाला नहीं बल्कि शराब की चोरी हुई है. अगर सरकार की मंशा जांच की नहीं होती तो दो दिन के अंदर SET का गठन नहीं किया जाता. दुष्यंत ने कहा कि सरकार मामले को दबाना नहीं चाहती है. अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं कि आखिर शराब की इतनी बोतलें चोरी कैसे हुई?

ये भी पढ़िए: 'हरियाणा फ्रेश' के नाम से बाजार में उतरेगा हरियाणा का मिनरल वाटर, सरकार ने लिया फैसला

गौरतलब है कि भारत और चीनी सेना के बीच पिछले हफ्ते गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव बढ़ गया है. इस हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. वहीं चीन के कई सैनिकों के मारे जाने की भी खबर है. हिंसक झड़प के बाद से ही दोनों देशों की बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. जिसे कम करने के लिए दोनों देशों की सेनाओं के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की वार्ता हो रही है. दूसरी तरफ देशभर में चीनी सामान के बहिष्कार की मांग तेज हो गई है.

करनाल: गलवान घाटी में चीन की नापाक हरकत से पूरे देश में काफी गुस्सा है. देशभर से चीनी सामान के बहिष्कार की मांग जोर पकड़ चुकी है. इस पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कहना है कि चीनी सामान का बहिष्कार करना कोई तरीका नहीं है. चीन का बहिष्कार करने से पहले हमे उन सामानों का विकल्प खोजने की जरूरत है.

करनाल पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज हर कोई चीन का बहिष्कार करने की मांग कर रहा है, लेकिन ये कोई तरीका नहीं है. हम उन चीजों के बिना नहीं रह सकते हैं, जो दूसरे देशों में बनती हैं. बहिष्कार करने से पहले ये जरूरी है कि हम उस सामान का विकल्प तलाश करें. इसके साथ ही उन्होंने मीडियाकर्मियों को भी मेड इंडिया के तहत अपने उपकरण बदलने की नसीहत दे दी.

चीन सामान के बहिष्कार से पहले विकल्प तलाशने की जरूरत- दुष्यंत चौटाला

वहीं सोनीपत शराब घोटाले पर विपक्ष के वार पर पलटवार करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि खरखौदा में शराब घोटाला नहीं बल्कि शराब की चोरी हुई है. अगर सरकार की मंशा जांच की नहीं होती तो दो दिन के अंदर SET का गठन नहीं किया जाता. दुष्यंत ने कहा कि सरकार मामले को दबाना नहीं चाहती है. अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं कि आखिर शराब की इतनी बोतलें चोरी कैसे हुई?

ये भी पढ़िए: 'हरियाणा फ्रेश' के नाम से बाजार में उतरेगा हरियाणा का मिनरल वाटर, सरकार ने लिया फैसला

गौरतलब है कि भारत और चीनी सेना के बीच पिछले हफ्ते गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव बढ़ गया है. इस हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. वहीं चीन के कई सैनिकों के मारे जाने की भी खबर है. हिंसक झड़प के बाद से ही दोनों देशों की बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. जिसे कम करने के लिए दोनों देशों की सेनाओं के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की वार्ता हो रही है. दूसरी तरफ देशभर में चीनी सामान के बहिष्कार की मांग तेज हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.