करनाल: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार ने हरियाणा को बरसात से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए एसआरडीएफ (State Disaster Response Force) के तहत 216 करोड़ रुपए की राशि पहली किस्त के रूप में जारी कर दिए है. इस राशि को बरसात से प्रभावित जिलों में आवंटित कर दिया गया है. इस राशि से प्रशासनिक अधिकारी अपने-अपने जिले में लोगों को खाद्य सामग्री, पीने का पानी आदि व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे.
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को शाहबाद में बरसाती पानी से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इससे पहले दुष्यंत चौटाला ने ट्रैक्टर चलाकर बरसात से प्रभावित शहरी क्षेत्र में पहुंचे और लोगों की समस्याओं को जाना तथा स्थानीय अधिकारियों से भी फीडबैक ली. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल और शिवालिक की पहाडिय़ों में लगातार हो रहीं बरसात के कारण अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल जिलों को बरसाती पानी ने प्रभावित किया है, लेकिन सुखद बात यह है कि अब शाहबाद में 2 फीट और यमुना नदी के पानी के डेढ़ फीट पानी का स्तर नीचे आया है.
अगर आगामी 48 घंटे में पहाड़ी क्षेत्र में बरसात नहीं हुई तो प्रदेश में फिर से सामान्य स्थिति हो जाएगी. उन्होंने पत्रकारों के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में करनाल और पानीपत में नहरों के तट टूटने से पहले सवा लाख एकड़ फसलों का नुकसान होने की रिपोर्ट मिली है. सभी उपायुक्त को घरों, पशुधन और जान-माल के नुकसान की रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए है.
ये भी पढ़ें: यमुना नदी का तटबंध टूटने से करनाल के कई गांव जलमग्न, हजारों एकड़ में लगी फसल बाढ़ की चपेट में
डिप्टी सीएम ने वीटा की 2 डेयरियों को निर्देश दिए कि शाहबाद में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को राहत सामग्री पहुंचाएं. इसके अलावा अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि बरसात से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जाए और लोगों को पीने के पानी, खाद्य सामग्री, दवाइयां घर-घर जाकर पहुंचाई जाए. सभी अधिकारी दिन-रात कार्य करें और लोगों को तकलीफ ना आने दे. एक प्रश्न का जवाब देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार और प्रशासन की तरफ से लोगों को समय रहते सचेत रहने की सूचना जारी कर दी गई थी, लेकिन नहरों के बांध टूटने से गांवों और शहरों में जलस्तर बढ़ा, लेकिन कृषि क्षेत्र बरसात के पानी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. इस मौके पर शाहबाद विधायक एवं चेयरमैन रामकरण काला, उपायुक्त शांतनु शर्मा सहित अन्य अधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.
-
जैसे कि आज इंतजाम किए थे, अंबाला में बाढ़ में फंसे लोगों के लिए हेलीकॉप्टर से राशन एवम जरूरी सामान पहुंचना शुरू हो गया है। उम्मीद है जल्द स्थिति सामान्य होगी। pic.twitter.com/zu4qp3ImXD
— Dushyant Chautala (@Dchautala) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जैसे कि आज इंतजाम किए थे, अंबाला में बाढ़ में फंसे लोगों के लिए हेलीकॉप्टर से राशन एवम जरूरी सामान पहुंचना शुरू हो गया है। उम्मीद है जल्द स्थिति सामान्य होगी। pic.twitter.com/zu4qp3ImXD
— Dushyant Chautala (@Dchautala) July 12, 2023जैसे कि आज इंतजाम किए थे, अंबाला में बाढ़ में फंसे लोगों के लिए हेलीकॉप्टर से राशन एवम जरूरी सामान पहुंचना शुरू हो गया है। उम्मीद है जल्द स्थिति सामान्य होगी। pic.twitter.com/zu4qp3ImXD
— Dushyant Chautala (@Dchautala) July 12, 2023
दुष्यंत चौटाला ने इंद्री के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज इंद्री हलके के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. इस मौके पर उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रभावित ग्रामीणों से भी मुलाकात की और उन्हें आ रही समसयाओं की जानकारी ली. उन्होंने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर बाढ़ प्रबावित क्षेत्र का सर्वेक्षण किया और मौके पर ही प्रशासनिक अधिकारियों को सहायता कार्यों में तेजी लाने के आदेश दिए. इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, यमुना में लगभग 50 फीट की पटरी टूटी है. इसी प्रकार करनाल और पानीपत हलके में भी हुआ है. इन तीनों पर काम चल रहा है और जल्द ही तटबंध बना दिए जाएंगे.
बता दें कि 2 दिन पहले करनाल जिले के इंद्री क्षेत्र में यमुना से लगते गांव गढ़पुर के पास जमुना की पटरी टूट गई थी, जिसके चलते वहां से लगते करीब 30 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. वहां पर पटरी को बांधने के लिए सेना को भी बुलाया हुआ है, ताकि जल्द से जल्द पटरी को बांधा जा सके. बाढ़ का पानी घुसने के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, जिला प्रशासन अन्य लोगों को खाद्य सामग्री पहुंचा रहा और खाने का सामान भी पहुंचा रहा है. यहां पर करीब 100000 एकड़ फसल यमुना के पानी से आई बाढ़ में प्रभावित हुए हैं.