ETV Bharat / state

नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त दो गिरफ्तार, 5 क्विंटल चूरापोस्त बरामद - Haryana News In Hindi

Kurukshetra Crime News: कुरुक्षेत्र पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 क्विंटल चूरापोस्त बरामद किया है.

drug paddler arrested in kurukshetra
drug paddler arrested in kurukshetra
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 10:47 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा पुलिस नशे पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से तत्पर है और इसी के तहत लगातार कार्रवाई कर नशीले पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. इस कड़ी में पुलिस ने कुरुक्षेत्र ने तस्करी के लिए नशीला पदार्थ रखने के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार किया है. अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने आरोपियों के पास से 5 क्विंटल चूरापोस्त बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सोमवार को जिला न्यायालय के सामने पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया.

डॉ अंशु सिंगला ने बताया कि 24 अप्रैल की शाम गुप्त सूचना मिली कि दो आरोपी नशीले पदार्थ के साथ प्रतापगढ़ मोड जीटी रोड के पास आ रहे है. जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई. पुलिस ने सूचना के आधार पर प्रतापगढ मोड जीटी रोड के पास नाकाबन्दी करके पुलिस चैकिंग करनी शुरु की. मौका पर राजपत्रित अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र रामदत्त को भी बुलाया गया. कुछ देर बाद पुलिस टीम को कैन्टर (छोटा ट्रक) आता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक की तलाशी की गई.

पुलिस ने ट्रैक से 13 कट्टों में भारे चूरापोस्त बरामद किया. जिसका वजन करके पर 5 क्विंटल चूरापोस्त निकला. पुलिस ने आरोपियों की पहचान हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ गांव रहने वाले चरणजीत सिंह रूप में की है. वहीं दूसरा आरोपी प्रेम सिंह पंजाब के रोपड जिले के गांव बजरुड निवासी है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी अपनी गाडी में माल लोड करके मध्य प्रदेश, राजस्थान व महाराष्ट्र जाते थे. वापसी में आते समय अपनी गाडी में काफी मात्रा में नशीला पदार्थ चूरापोस्त लेकर आते हैं. जिसको वह पंजाब व हिमाचल प्रदेश में अच्छी कीमत पर बेच देते हैं. वह आज भी अपनी गाडी में माल लोड करके तथा गाडी के अन्दर काफी मात्रा में चूरापोस्त लेकर मध्यप्रदेश से आ रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

कुरुक्षेत्र: हरियाणा पुलिस नशे पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से तत्पर है और इसी के तहत लगातार कार्रवाई कर नशीले पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. इस कड़ी में पुलिस ने कुरुक्षेत्र ने तस्करी के लिए नशीला पदार्थ रखने के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार किया है. अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने आरोपियों के पास से 5 क्विंटल चूरापोस्त बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सोमवार को जिला न्यायालय के सामने पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया.

डॉ अंशु सिंगला ने बताया कि 24 अप्रैल की शाम गुप्त सूचना मिली कि दो आरोपी नशीले पदार्थ के साथ प्रतापगढ़ मोड जीटी रोड के पास आ रहे है. जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई. पुलिस ने सूचना के आधार पर प्रतापगढ मोड जीटी रोड के पास नाकाबन्दी करके पुलिस चैकिंग करनी शुरु की. मौका पर राजपत्रित अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र रामदत्त को भी बुलाया गया. कुछ देर बाद पुलिस टीम को कैन्टर (छोटा ट्रक) आता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक की तलाशी की गई.

पुलिस ने ट्रैक से 13 कट्टों में भारे चूरापोस्त बरामद किया. जिसका वजन करके पर 5 क्विंटल चूरापोस्त निकला. पुलिस ने आरोपियों की पहचान हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ गांव रहने वाले चरणजीत सिंह रूप में की है. वहीं दूसरा आरोपी प्रेम सिंह पंजाब के रोपड जिले के गांव बजरुड निवासी है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी अपनी गाडी में माल लोड करके मध्य प्रदेश, राजस्थान व महाराष्ट्र जाते थे. वापसी में आते समय अपनी गाडी में काफी मात्रा में नशीला पदार्थ चूरापोस्त लेकर आते हैं. जिसको वह पंजाब व हिमाचल प्रदेश में अच्छी कीमत पर बेच देते हैं. वह आज भी अपनी गाडी में माल लोड करके तथा गाडी के अन्दर काफी मात्रा में चूरापोस्त लेकर मध्यप्रदेश से आ रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.