करनाल: प्रदेश के युवाओं को हरियाणा सरकार की ओर से एक और मनोहर सौगात मिलने जा रही है. करनाल में ड्राइवर ट्रेनिंग और रिसर्च इंस्टीट्यूट का निर्माण कार्य तेजी से जारी है. इस सेंटर में भारी और मध्यम के साथ हल्के वाहन चालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
इस सेंटर के बनने से प्रदेश के सभी जिलों खासकर करनाल, पानीपत, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र के युवाओं को लाभ होगा. उन्हें सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे.
20 करोड़ की लागत से बन रहा इंस्टीट्यूट
वहीं करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि ये इंस्टीट्यूट सवा 9 एकड़ में बन रहा है और इसके निर्माण पर 20 करोड़ रुपये की लागत आएगी. उन्होंने कहा कि सीएसआर नीति के तहत होंडा कंपनी के सहयोग से इसे तैयार किया जा रहा है.
उपायुक्त ने बताया कि इस केंद्र में भारी, माध्यम और हल्के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसके लिए यहां अलग-अलग तरह के ट्रैक बनाए गए हैं. इसके अलावा रिसर्च का कार्य भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं का ये प्रदेश का अपनी तरह का पहला इंस्टीट्यूट होगा.
ये भी पढे़ं- आरटीआई: राष्ट्रीय महिला आयोग के पास लव जिहाद से संबंधित कोई सूचना नहीं