ETV Bharat / state

करनाल में ड्राइवर ने की आत्महत्या, परिजनों के आरोपों की जांच में जुटी पुलिस

करनाल में ट्रैक्टर ड्राइवर के आत्महत्या (driver commits suicide in karnal) करने का मामला सामने आया है. परिजनों की माने तो कुछ दिनों पहले ट्रैक्टर मालिक ने उसके साथ मारपीट की थी.

karnal latest news driver commits suicide in karnal suicide in picholia village of karnal
करनाल में ड्राइवर ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 2:16 PM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल में पिचोलिया गांव के 55 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार सुबह घर पर आत्महत्या कर ली. मृतक ट्रैक्टर ड्राइवर था. परिजनों की माने तो वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था. परिजनों की सूचना पर गांव के सरपंच और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की गंभीरता देखते हुए एफएसएल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. एफएसएल टीम ने भी मौके से सबूत जमा किए हैं. पुलिस ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है. परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक पर आरोप लगाए हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह जब ड्राइवर काफी देर तक नहीं उठे, तो परिजन उन्हें जगाने के लिए उनके कमरे में गए. इस दौरान परिजनों को उनके आत्महत्या करने के बारे में पता चला. इस पर ​परिजनों ने गांव के सरपंच को फोन कर इसकी जानकारी दी. सरपंच की सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. परिजनों ने बताया कि मृतक रेत, बजरी के ट्रैक्टर पर ड्राइवर का काम करता था.

पढ़ें: अगर प्रेमी शादीशुदा है, ये जानने के बाद भी संबंध में रहे, तो फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाई कोर्ट

पिछले काफी वर्षों से वह जुंडला गांव के एक व्यक्ति के ट्रैक्टर पर ड्राइवर लगा हुआ था. कुछ दिनों पहले जब वह पास ही के गांव से ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भरकर ले जा रहा था. उस दौरान उसकी ट्रैक्टर ट्रॉली के सामने अचानक दो बच्चे आ गए थे. इन्हें बचाने के लिए उसने ट्रैक्टर ट्रॉली को सड़क से खेत में उतार दिया. जिससे ट्रैक्टर में काफी नुकसान हो गया. परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर में हुए नुकसान के बाद ट्रैक्टर मालिक ने उसके साथ मारपीट की थी.

जिसके बाद से वह काफी सदमे में था. मृतक ने इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ थाने में शिकायत भी दी थी, लेकिन उसकी इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके कारण ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. मृतक के परिवार में 4 बच्चे हैं, जिनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है. दो बेटे अभी कुंवारे हैं. इस हादसे के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.

पढ़ें: रोहतक में कंप्यूटर क्लास जाने के लिए निकली छात्रा लापता, घर से डेढ़ लाख रुपये व 3 सोने की अंगूठी भी ले गई

करनाल में आत्महत्या के मामले में जांच अधिकारी एएसआई आनंद प्रकाश ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है और मौके से तथ्य भी जुटाए गए हैं. परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी. आत्महत्या किस समय की गई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हो सकेगा. पुलिस परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में ट्रैक्टर मालिक से भी पूछताछ करेगी.

करनाल: हरियाणा के करनाल में पिचोलिया गांव के 55 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार सुबह घर पर आत्महत्या कर ली. मृतक ट्रैक्टर ड्राइवर था. परिजनों की माने तो वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था. परिजनों की सूचना पर गांव के सरपंच और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की गंभीरता देखते हुए एफएसएल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. एफएसएल टीम ने भी मौके से सबूत जमा किए हैं. पुलिस ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है. परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक पर आरोप लगाए हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह जब ड्राइवर काफी देर तक नहीं उठे, तो परिजन उन्हें जगाने के लिए उनके कमरे में गए. इस दौरान परिजनों को उनके आत्महत्या करने के बारे में पता चला. इस पर ​परिजनों ने गांव के सरपंच को फोन कर इसकी जानकारी दी. सरपंच की सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. परिजनों ने बताया कि मृतक रेत, बजरी के ट्रैक्टर पर ड्राइवर का काम करता था.

पढ़ें: अगर प्रेमी शादीशुदा है, ये जानने के बाद भी संबंध में रहे, तो फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाई कोर्ट

पिछले काफी वर्षों से वह जुंडला गांव के एक व्यक्ति के ट्रैक्टर पर ड्राइवर लगा हुआ था. कुछ दिनों पहले जब वह पास ही के गांव से ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भरकर ले जा रहा था. उस दौरान उसकी ट्रैक्टर ट्रॉली के सामने अचानक दो बच्चे आ गए थे. इन्हें बचाने के लिए उसने ट्रैक्टर ट्रॉली को सड़क से खेत में उतार दिया. जिससे ट्रैक्टर में काफी नुकसान हो गया. परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर में हुए नुकसान के बाद ट्रैक्टर मालिक ने उसके साथ मारपीट की थी.

जिसके बाद से वह काफी सदमे में था. मृतक ने इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ थाने में शिकायत भी दी थी, लेकिन उसकी इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके कारण ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. मृतक के परिवार में 4 बच्चे हैं, जिनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है. दो बेटे अभी कुंवारे हैं. इस हादसे के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.

पढ़ें: रोहतक में कंप्यूटर क्लास जाने के लिए निकली छात्रा लापता, घर से डेढ़ लाख रुपये व 3 सोने की अंगूठी भी ले गई

करनाल में आत्महत्या के मामले में जांच अधिकारी एएसआई आनंद प्रकाश ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है और मौके से तथ्य भी जुटाए गए हैं. परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी. आत्महत्या किस समय की गई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हो सकेगा. पुलिस परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में ट्रैक्टर मालिक से भी पूछताछ करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.